3rd bada mangal 2025 : बड़े मंगल पर सुंदर कांड पाठ करने के क्या हैं फायदे, जानिए यहां

आज के इस लेख में हम आपको बड़े मंगल के दिन सुंदर कांड का पाठ करने का क्या महत्व है, इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुंदरकांड का पाठ करने से शारीरिक और मानसिक शांति मिलती है.

Teesra bada mangal puja Vidhi : आज ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल है.  बड़े मंगल के दिन जगह-जगह पर भंडारे का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस दिन मंदिरों में हनुमान चालीसा और संदुरकांड का पाठ किया जाता है, क्योंकि यह अत्यंत फलदायी माना जाता है. आज के इस लेख में हम आपको बड़े मंगल के दिन सुंदर कांड का पाठ करने का क्या महत्व है, इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं...

Vat savitri vrat paran timig 2025 : वट सावित्री व्रत के पारण का सुबह में इतने बजे तक है मुहूर्त और पारण में क्या खाएं जानिए यहां

बड़े मंगल पर सुंदर कांड पाठ करने का क्या है महत्व - What is the importance of reciting Sundar Kand on Bade Mangal

- सुंदरकांड का पाठ करने से शारीरिक और मानसिक शांति मिलती है. इससे जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. यह पाठ करने से भय और चिंता दूर होती है. 

- इससे आपके लंबे समय से रुके कार्य कुशलपूर्वक संपन्न होते हैं. इस दिन सुंदर कांड का पाठ करने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और शनि और मंगल दोष भी दूर होता है. 

- इस दिन आप बजरंग बाण का भी पाठ कर सकते हैं. इससे भी हनुमान जी का आपको आशीर्वाद मिलता है. 

- इस साल शनि जयंती और बड़ा मंगल एक दिन है, ऐसे में इसका महत्व और बढ़ जाता है. आज के दिन आप बजरंगबली के साथ शनि देव की भी विशेष पूजा करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. 

- इस दिन आप काले चने अथवा खिचड़ी का भोग शनिदेव को अर्पित करके लोगों में वितरित करें. यह भी लाभकारी उपाय हो सकता है. 

- साथ ही शनि जयंती के दिन कुष्ठ रोगी और अपंग लोगों की सेवा करिए. यह उपाय आपकी कुंडली में शनि के खराब प्रभाव के असर को कम कर सकता है.

तीसरा बड़ा मंगल पूजन मुहूर्त - Third Bada Mangal Puja Muhurta

पंचांग के अनुसार तीसरा बड़ा मंगल का मुहूर्त सुबह 8 बजकर 52 मिनट से 10 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. वहीं, चौघाड़िया मुहूर्त 12 बजकर 18 मिनट तक होगा, जबकि अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. साथ ही गोधूलि मुहूर्त 7 बजकर 11 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक होगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Shashi Tharoor | Maharashtra Covid Cases | Amarnath Yatra | Amit Shah | PM Modi | IMD
Topics mentioned in this article