वास्तु शास्त्र के अनुसार इन 3 जानवरों को पालना शुभ माना जाता है, कहते हैं देवी-देवताओं का घर में होता है वास 

Vastu Shastra for Pets: वास्तु शास्त्र के अनुसार जानें घर में किन जानवरों को पालना शुभ और अच्छा माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Vastu Shastra: घर में नए पालतू जानवर को लाने की सोच रहे हैं तो एक बार वास्तु की राय भी सुन लीजिए.

Vastu Shastra: घर में जानवर कई लोग पालते हैं और यकीनन जिस जानवर (Animal) को घर लाया जाए उससे प्रेम भी हो जाता है. जानवर होते भी ऐसे प्राणी हैं जो थोड़ी सी भी देखभाल के बदले आपकी तरफ पूरी तरह वफादार हो जाते हैं. घर में क्या बड़े और क्या बच्चे, इन मासूम पालतू जानवरों (Pet Animals) के साथ सभी का मन लग जाता है. वास्तु शास्त्र में भी घर में जानवर पालने का विशेष महत्व माना गया है, इतना ही नहीं ये भी बताया गया है कि कौनसे जानवर घर में रखने शुभ होते हैं. 

असल में वास्तु शास्त्र यह निर्धारित करता है कि किस दिशा के मुताबिक घर में क्या होना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही वास्तु में इस बात का भी जिक्र है कि मनुष्य और प्रकृति के अन्य प्राणियों के बीच सबसे बेहतर सामंजस्य किनके बीच बैठता है. इसी के आधार पर आइए जानें घर में कौनसे जानवर वास्तु के अनुसार अच्छे माने गए हैं. 
  

वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माने जाने वाले पालतु जानवर | Lucky Pets According To Vastu Shastra 

मछली (Fish) 

मछलियों को घर में रखना सुख-समृद्धि लाने वाला माना जाता है. कहते हैं जिस घर में गोल्डन मछली होती है वहां खुशहाली बनी रहती है. वास्तु के अनुसार फिश टैंक को उत्तर-पूर्वी या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए क्योंकि ये दिशाएं नकारात्मकता को दूर रखती हैं. 

कुत्ता  (Dog)

घर में कुत्ते को पालतू जानवर के रूप में रखना बेहद आम है. मान्यतानुसार कुत्ते को भगवान कालभैरव का सेवक भी मानते हैं. साथ ही, यह भी कहा जाता है कि कुत्ता पालने से घर में महालक्ष्मी का आगमन होता है और वे घर में निवास करती हैं.

खरगोश (Rabbit)


वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में खरगोश रखने पर नकारात्मक ऊर्जा का क्षय होता है और घर सकारात्मकता से भर जाता है. घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली को बनाए रखने के लिए खरगोश पाला जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP
Topics mentioned in this article