Explainer : सलमान खान से अमिताभ बच्चन तक, बॉलीवुड के इन सितारों को है गंभीर बीमारी ; जानें इनके बारे में

सलमान ख़ान ने जिस दूसरी बीमारी का ज़िक्र किया है वो भी बहुत परेशान करती है. ये है Trigeminal neuralgia. इस बीमारी में अक्सर चेहरे में बहुत ही तेज़ दर्द उठता है. जैसे कोई इलेक्ट्रिक शॉक दे दिया हो. इस तकलीफ़ का कारण एक नर्व यानी तंत्रिका है जिसे trigeminal nerve कहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

बीमारी किसे नहीं घेरती. लेकिन जब बीमारी किसी बड़ी और चर्चित हस्ती को हो तो बीमारी का जिक्र भी बड़ा हो जाता है और अगर बीमारी रेयर हो तो फिर उसकी बात और भी अधिक होती है. ये बात हम इसलिए कह रहे हैं कि अभिनेता सलमान ख़ान ने हाल में एक टीवी कार्यक्रम में बताया कि वो किस तरह तीन बहुत ही रेयर बीमारियों से जूझ रहे हैं. इनमें से कई बीमारियों का नाम आम लोगों ने सुना भी नहीं होगा. ये हैं Brain aneurysm, Trigeminal neuralgia और Arteriovenous malformation. नाम ही डरावने लग रहे हैं. लेकिन इनके बावजूद सलमान ख़ान फिल्म जगत में लगातार सक्रिय बने हुए हैं. जिसके लिए उनके हौसले की दाद दी जानी चाहिए. आइए जानते हैं कुछ बड़ी हस्तियों को घेर चुकी ऐसी कुछ रेयर बीमारियों के बारे में.

सलमान ख़ान का कहना है कि वो Brain aneurysm से जूझ रहे हैं. Brain aneurysm एक ऐसी तकलीफ़ है जिसमें दिमाग की blood vessels यानी खूल की नलियां फूल जाती हैं. नलियों की वॉल के कमज़ोर होने से ऐसा होता है. इस कारण वो फट भी सकती हैं जिससे ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. ख़ास बात ये है कि ये बीमारी बड़ी ही चुपचाप बढ़ती रहती है और इसका अक्सर तब तक पता नहीं चलता जब तक नस फटने की स्थिति न आ जाए. इसे ruptured aneurysm कहा जाता है जिससे दिमाग़ में ब्लीडिंग हो जाती है यानी hemorrhagic stroke जो ज़िंदगी के लिए घातक हो सकता है. कई लोगों को ये बीमारी होती है लेकिन मीडिया में इनका ज़िक्र तभी ज़्यादा होता है जब ये किसी चर्चित हस्ती को हो जाए. जैसे सलमान ख़ान ने कहा है कि उन्हें ये तकलीफ़ है.

इसके अलावा फिल्म Game of Thrones से मशहूर अभिनेत्री Emilia Clarke को ये तकलीफ़ रही है. हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शैरोन स्टोन को भी इसी तकलीफ़ के कारण 2001 में brain hemorrhage हुआ था जिसके बाद वो इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के अभियान में भी जुट गईं. मशहूर अमेरिकन रैपर Andre Romell Young जिन्हें Dr. Dre के नाम से जाना जाता है उन्होंने भी 2021 में बताया कि उन्हें brain aneurysm है. जानी-मानी singer-songwriter जोनी मिचेल को 2015 में brain aneurysm की शिकार हुई हैं. इस कारण से उन्हें बोलने और चलने तक में भारी दिक्कत हो गई. हालांकि, बाद में वो काफ़ी हद तक इससे उबर गईं और अपने फैंस के बीच लौट आईं.

सलमान ख़ान ने जिस दूसरी बीमारी का ज़िक्र किया है वो भी बहुत परेशान करती है. ये है Trigeminal neuralgia. इस बीमारी में अक्सर चेहरे में बहुत ही तेज़ दर्द उठता है. जैसे कोई इलेक्ट्रिक शॉक दे दिया हो. इस तकलीफ़ का कारण एक नर्व यानी तंत्रिका है जिसे trigeminal nerve कहते हैं. ये नर्व चेहरे की sensations यानी संवेदनाओं को दिमाग़ तक पहुंचाती है. इनमें होने वाला दर्द आमतौर पर चेहरे के किसी एक तरफ़ होता है जैसे जबड़े के आसपास या गाल या फिर आंखों के आसपास. बहुत छोटी छोटी चीज़ों जैसे खाना चबाने, टूथ ब्रश करने, छूने या चेहरे पर तेज़ हवा के चलने से ये दर्द उठ सकता है.

कई बार इसका दर्द लगातार बना रहता है और ऐसा लगता है जैसे चेहरे में कई अंदर कुछ लगातार चुभ रहा हो और इसका दर्द इंसान को सोने नहीं देता. इस बीमारी को सुसाइड डिज़ीज भी कह दिया जाता है, क्योंकि इसमें इतना दर्द होता है कि कई बार मरीज़ों के अंदर आत्मघाती प्रवृत्ति भी पैदा हो जाती हैं. सलमान खान ने 2017 में अपनी फिल्म ट्यूबलाइट से जुड़े एक इवेंट के दौरान भी इस बीमारी का ज़िक्र किया था.

सलमान ख़ान के अलावा दुनिया भर की कई हस्तियां Trigeminal neuralgia की तकलीफ़ से जूझती रही हैं. अमेरिका के संगीतकार, गीतकार और म्यूज़िक प्रोड्यूसर Travis Landon Barker को भी ये तकलीफ़ रही है. रॉक बैंड Blink-182 के ड्रमर Travis Barker ने सितंबर 2023 में अपनी इस बीमारी के बारे में जानकारी दी थी. उन्नीसवीं सदी में चार बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रह चुके विलियम ग्लैडस्टोन भी इससे पीड़ित रहे हैं.

Advertisement

सलमान ख़ान को जो तीसरी बड़ी तकलीफ़ है वो है Arteriovenous malformation यानी AVM. ये बीमारी दिमाग या रीढ़ की हड्डी में खून की नलियों से जु़ड़ी है. इसमें arteries और veins यानी धमनियां और शिराएं उलझ जाती हैं जिससे खून के प्रवाह में दिक्कत आ जाती है. arteries दिल से खून को शरीर के सभी हिस्सों तक ले जाती हैं और veins इस्तेमाल हो चुके खून को वापस फेफड़ों में लेकर आती हैं जहां से वो साफ़ होकर फिर दिल में जाता है और आर्टरीज़ से वापस पूरे शरीर में पहुंचता है. लेकिन इस बीमारी में ये नेटवर्क गड़बड़ा जाता है और खून सीधे आर्टरीज़ से वेन्स में पहुंच जाता है. इससे दौरे पड़ सकते हैं, लगातार सिर दर्द रह सकता है और यहां तक कि दिमाग की नलियां फट भी सकती हैं.

AVM वाली स्थिति कई बार जन्म के समय से ही रहती है लेकिन जब तक नस से खून नहीं रिसता या वो फटती नहीं तब तक इसका पता नहीं चलता... और ऐसा होना घातक हो सकता है. कई बड़ी हस्तियां को ये तकलीफ़ रही है.. जैसे अमेरिकन कंट्री म्यूज़िक सिंगर Drake White, Star Trek" और "Fantasy Island में अभिनय कर चुके Ricardo Montalbán और मॉडल Lucy Markovic. Lucy Markovic तो इस बीमारी के लिए हुई सर्जरी के बाद 27 साल की उम्र में ही चल बसीं.

Advertisement


अभिनेता-अभिनेत्री हैं जो बड़ी ही समस्याओं से जूझते रहे

भारतीय फिल्मी हस्तियों की बात करें तो कई ऐसे जाने माने अभिनेता-अभिनेत्री हैं जो बड़ी ही समस्याओं से जूझते रहे हैं. अभिनेता हृतिक रोशन को chronic subdural hematoma नाम की बीमारी रही है. इसमें दिमाग़ और उसके सबसे बाहरी खोल dura में खून जमा हो जाता है, जिससे काफ़ी दिक्कत हो सकती है. इसमें दिमाग़ के चारों ओर की veins से धीरे धीरे खून रिसता है और फिर उसका थक्का जम जाता है. इसका पता ब्लीडिंग के काफ़ी हफ़्तों बाद ही चल पाता है. ऐसा अक्सर तब होता है जब किसी को सिर पर हल्की चोट लगी हो और उसे ख़ुद ही ठीक होने दिया जाए. इसमें चक्कर, सिरदर्द और नींद आ सकती है. गंभीर स्थिति में उल्टी आना, बोलने या खाना घूटने में दिक्कत होती है या इंसान कोमा में भी जा सकता है.

सामंथा रूथ प्रभु ने एक रेयर बीमारी का सामना किया 

दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने भी ऐसी ही एक रेयर बीमारी का सामना किया है. ये myositis जो एक रेयर autoimmune disorder है जो शरीर की मांसपेशियों को प्रभावित करता है. 2022 में उन्हें इस तकलीफ़ का पता चला. इस बीमारी में इम्यून सिस्टम शरीर की अपनी मांसपेशियों पर हमला कर देता है, जिससे सूजन, दर्द और कमज़ोरी हो जाती है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन भी कई तरह की बीमारियों से जूझते रहे

भारतीय फिल्म जगत की सबसे बड़ी शख़्सियतों में से एक अमिताभ बच्चन भी कई तरह की बीमारियों से जूझते रहे हैं. इनमें से एक बीमारी... जिसका नाम है myasthenia gravis (मायस्थीनिया ग्राविस) ये एक neuromuscular autoimmune disorder है. इसमें भी शरीर का इम्यून सिस्टम मांसपेशियों और nerves के बीच के जोड़ पर हमला कर देता है. इससे मांसपेशियों में कमज़ोरी आ जाती है और थकान रहती है. लेकिन इस सबके बावजूद काम के प्रति अमिताभ बच्चन की प्रतिबद्धता हर किसी के लिए एक मिसाल रही है.

Featured Video Of The Day
UP Plane News: प्राइवेट प्लेन Runway से फिसलकर झाड़ियों में घुसा..यूपी में विमान हादसा होते-होते बचा