EMI कम, FD ब्याज घटेगा? जानें RBI के रेपो रेट कम करने से आपकी जेब पर क्या फर्क पड़ेगा

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है. इसके साथ केंद्रीय बैंक का रेपो रेट कम होकर 6 प्रतिशत पर आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है. इसके साथ केंद्रीय बैंक का रेपो रेट कम होकर 6 प्रतिशत पर आ गया है. अब आप हमसे पूछ सकते हैं कि देश का सबसे बड़ा बैंक अगर रेपो रेट कम कर रहा है तो मैं क्या करूं, मुझे क्या फर्क पड़ता है. तो ऐसा एकदम नहीं है. इस रेपो रेट का पूरी तरह से आपकी जेब पर असर पड़ता है. चलिए आपको समझाते हैं कैसे?

तो रेपो रेट में कटौती का असर समझने के लिए पहले आपको जानना होगा कि रेपो रेट होता क्या है.

रेपो रेट होता क्या है?

देखिए आप जैसे लोन लेने के लिए SBI या HDFC जैसे किसी कमर्शियल बैंक के पास जाते हैं, उसी तरह उन कमर्शियल बैंक को लोन लेने के लिए सरकार के लिए रिजर्व बैंक के पास जाना पड़ता है. जिस इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दर पर रिजर्व बैंक इन कमर्शियल बैंक को लोन देता है, उसे रेपो रेट कहा जाता है. अब रिजर्व बैंक इसी रेपो रेट की मदद से भारत की अर्थव्यवस्था को रेगुलेट करता है. मान लीजिए कि उसे लगता है कि महंगाई बढ़ गई है तो वह मार्केट से पैसा अपने पास खिंचना चाहेगी. इसके लिए वो रेपो रेट को बढ़ा देगा. जब रेपो रेट बढ़ेगा तो कमर्शियल बैंकों को महंगे इंटरेस्ट रेट पर रिजर्व बैंक से लोन मिलेगा. अब जब उसे खुद महंगा लोन मिल रहा है तो वह जनता और किसी बिजनेसमैन को भी महंगा लोन देगा. इससे लोग कम लोन लेते हैं और खर्चा भी कम करते हैं. इससे महंगाई कंट्रोल में आ जाती है. हालांकि इसका एक दूसरा पहलू यह है कि बिजनेस करने वालों को भी महंगा लोन मिलता है, जिससे वे खर्च कम करते हैं और उनका उत्पादन कम होने का खतरा होता है.

इसी तरह जब रेपो रेट को कम किया जाता है तो कमर्शियल बैंको को रिजर्व बैंक से सस्ता लोन मिलता है. फिर वो कमर्शियल बैंक जनता को भी सस्ता लोन देते हैं. साथ ही इन बैंकों के पास पैसा जमा करने पर आपको ब्याज भी कम मिलता है. यानी रेपो रेट कम होने पर EMI भी कम हो जाती है. इससे बिजनेस का उत्पादन तो बढ़ता है लेकिन जनता के पास सस्ते दर पर लोन आने की वजह से खर्च बढ़ने और उससे महंगाई बढ़ने का खतरा भी होता है.

रेपो रेट कम होने का आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा?

  • रेपो रेट कम होने से EMI का बोझ कम होगा क्योंकि बैंक लोन पर लेने वाले इंटरेस्ट को कम करती है.
  • आपके लिए बैंक से लोन लेना सस्ता  होगा.
  • आपको नए बैंक डिपोजिट पर कम ब्याज मिलेगा. हालांकि पहले से जमा पैसे, फिक्सड डिपोजिट पर पहले की रेट से ही ब्याज मिलता रहेगा. लेकिन एक बार टर्म पूरा होने के बाद अगर उसे रिन्यू कराएं तो ब्याज दर फिर कम हो जाएगा.
  • रेपो रेट कम होने से लोन लेना सस्ता होता है और उससे लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसा आ जाते हैं. इससे महंगाई भी बढ़ सकती है. RBI की यह नीति है कि महंगाई दर 2% से 6% के बीच ही रहे. लेकिन यह रेंज पार हो सकता है.

यह भी पढ़ें: RBI का बड़ा ऐलान: रेपो रेट में 0.25% की कटौती, आपके लोन की EMI होगी सस्ती 

Featured Video Of The Day
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज वाराणसी पहुंचेंगे, 19 योजनाएं का करेंगे उद्घाटन | NDTV India
Topics mentioned in this article