
Karnataka 1st PUC Result 2025 Declared: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने फरवरी 2025 में आयोजित प्रथम प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (1st PUC) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. कर्नाटक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र कर्नाटक 1st PUC रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट - result.bspucpa.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट को रिजल्ट लॉगिन विंडो में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे - पंजीकरण संख्या और विषयों का संयोजन दर्ज करना होगा. Karnataka 1st PUC Result 2025 Direct Link

कर्नाटक प्रथम पीयूसी परिणाम 2025 की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटें
result.proed.in
result.bspucpa.in
karresults.nic.in
karresults.nic.in
IGNOU June TEE 2025: इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई
33 प्रतिशत अंक जरूरी
कर्नाटक 1st PUC परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे. जो उम्मीदवार अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्राधिकरण द्वारा निर्धारित समय अवधि के भीतर आवश्यक शुल्क का भुगतान करके पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कर्नाटक 1st PUC रिजल्ट 2025 कैसे चके करें (How to Download Karnataka 1st PUC Result 2025)
कर्नाटक 1st PUC रिजल्ट 2025 के लिए रिजल्ट पोर्टल result.proed.in या result.bspucpa.in पर जाएं.
होमपेज पर "PUC I Examination Results 2025." शीर्षक वाले लिंक को देखें.
आवश्यक फ़ील्ड में अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि प्रदान करें.
आगे बढ़ने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
इसके अतिरिक्त, जो छात्र परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में बैठने का अवसर मिलेगा, जो मई 2025 में होने की उम्मीद है. सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के रिजल्ट जून 2025 में घोषित किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं