साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर में युवक की चाकू घोपकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृत युवक का नाम मुकुल है और वह 20 साल का था. यह वारदात मंगलवार रात की है. बता दें कि मुकुल का मंगलवार को जन्मदिन था लेकिन जन्मदिन मनाने से पहले ही पड़ोस के तीन युवकों ने उसकी हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके में एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम मुकुल है और वह 20 साल का था. यह वारदात मंगलवार रात की है. बता दें कि मुकुल का मंगलवार को जन्मदिन था लेकिन जन्मदिन मनाने से पहले ही पड़ोस के तीन युवकों ने उसकी हत्या कर दी. 

जानकारी के मुताबिक मुकुल पर दो बार चाकू से वार किया गया था, जिसके बाद मुकुल के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे