प्रेम प्रसंग में आत्महत्या या कुछ और... हौज खास के 'डियर पार्क' में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव

युवक ने काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंगे की जींस पहनी हुई थी तथा युवती ने हरे रंग के कपड़े पहने थे. एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दक्षिण दिल्ली में हौज खास इलाके के ‘डियर पार्क' में रविवार तड़के 21 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के शव पेड़ से लटके मिले. पुलिस को आत्महत्या का संदेह है. पुलिस को संदेह है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. उनके रिश्ते को परिवारों द्वारा अस्वीकार किये जाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया.

हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना में साजिश की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने पहले कहा था कि दोनों 17 साल के थे. पुलिस के अनुसार, ‘डियर पार्क' के एक सुरक्षा गार्ड ने सुबह छह बजकर 31 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन कर शव मिलने की सूचना दी.

युवक ने काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंगे की जींस पहनी हुई थी तथा युवती ने हरे रंग के कपड़े पहने थे. एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई ‘सुसाइड नोट' नहीं मिला है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पिलंजी गांव का निवासी यह युवक लोधी कॉलोनी में पिज्जा की एक दुकान पर काम करता था. उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार दोपहर करीब दो बजे घर से निकला था. पुलिस ने बताया कि छतरपुर की रहने वाली युवती पिछले तीन दिनों से हुमायूंपुर गांव में अपने रिश्तेदार के पास रह रही थी. वह शनिवार को लगभग उसी समय किसी काम से अपने घर लौटने के लिए रिश्तेदार के घर से निकली थी.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार डियर पार्क में सीसीटीवी कैमरे की अनुपस्थिति से जांच में बाधा तो आ रही है लेकिन आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. एक स्थानीय व्यक्ति ने ‘पीटीआई-वीडियो' से कहा कि दोनों के शव जिस पेड़ से लटके थे वह काफी ऊंचा है, ऐसे में दो लोगों का उस पर चढ़ पाना मुश्किल लगता है. उसने कहा कि ऐसे में यह आशंका है कि शायद पहले उनकी हत्या की गई हो और बाद में उनके शव लटकाए गए हों.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Taxi Service App: OLA-UBER को मिलेगी टक्कर....Launch होने वाला है सहकारी टैक्सी प्लेटफॉर्म