दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को क्यों नहीं मिल पा रहा सरकारी बंगला, क्या है इसकी वजह 

सूत्रों के अनुसार पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा फ़िलहाल सांसद के तौर पर पहले मिले बंगले विंडसर प्लेस पर ही रहेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा पहले ही अरविंद केजरीवाल के 6 फ़्लैग स्टाफ़ रोड में बने गए कथित शीश महल में रहने से इंकार कर चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को अभी तक नहीं मिल पाया है सरकारी बंगला
नई दिल्ली:

दिल्ली में नई सरकार को बने अब 40 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि आखिर नई सरकार के मंत्री और खुद सीएम किस सरकारी बंगले में रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम रेखा गुप्ता को कौन सा सरकारी बंगला आवंटित किया जाए, ये भी तय नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता,पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा और पंकज सिंह को छोड़कर बाक़ी ऊर्जा मंत्री आशीष सूद चाण्क्यपुरी के लिमये मार्ग पर, कपिल मिश्रा शामनाथ मार्ग, रवि इंद्राज सिंह और मोहन सिंह बिष्ट को भी शामनाथ मार्ग पर बंगले का आवंटन हो सकता है. सूत्रों के अनुसार सीएम रेखा गुप्ता के घर से लुटियन जोन पास पड़ता है. लिहाजा कोशिश हो रही है कि उनके लिए लुटियन जोन में ही एक बंगला देखा जाए. यही वजह है कि अभी तक उनके नाम पर कोई सरकारी बंगला आवंटित नहीं हो पाया है. 

सूत्रों के अनुसार पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा फ़िलहाल सांसद के तौर पर पहले मिले बंगले विंडसर प्लेस पर ही रहेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा पहले ही अरविंद केजरीवाल के 6 फ़्लैग स्टाफ़ रोड में बने गए कथित शीश महल में रहने से इंकार कर चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक़ रेखा गुप्ता के लिए लुटियन ज़ोन के कुछ बंगलों को शार्टलिस्ट किया गया है. अगर ये बंगले CPWD के अन्तर्गत आते हैं तो सेंट्रल पूल से इनको लेना पड़ेगा. सरकारी बंगला आवंटित ना हो पाने की वजह से अभी रेखा गुप्ता अपने शालीमार बाग के निजी घर से ही सचिवालय आती हैं. जिसकी सचिवालय से दूरी क़रीब 25 KM है. 

आपको बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पहले सुप्रीम कोर्ट के AB 16 नंबर बंगले में रहती थी फिर वो लुटियन ज़ोन के 3 मोती लाल नेहरु मार्ग पर रहने लगी थी. दिल्ली ऐसा राज्य है जहां मुख्यमंत्री के लिए कोई आधिकारिक आवास नहीं बना है. यही वजह है मदन लाल खुराना से लेकर शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल तक के बंगले बदलते रहे हैं. सूत्रों के अनुसार आशीष सूद को चाणक्यपुरी में, कपिल मिश्रा को शामनाथ मार्ग पर, रविंद्र इंद्रराज और मोहन सिंह बिष्ट को शामनाथ मार्ग पर, परवेश वर्मा विंडसर प्लेस आवास में रहेंगे. दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने AB-17 मथुरा रोड बंगला मांगा था, उन्हें 115 अंसारी रोड पर बंगला आवंटित किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akash Anand ने Mayawati से मांगी माफी, Party में लेने की गुहार | UP Politics | BSP