दिल्ली में किसके सिर सजेगा सीएम का ताज, जानें शपथ समारोह से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी जल्द पर्यवेक्षकों के नाम का एलान कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बीजेपी में बैठकों का दौर जारी
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद बीजेपी सरकार गठन को पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री का नाम तय करने और नई सरकार के प्रारूप को तय करने के लिए बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच आज होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक टाल दी गई है. अब यह बैठक 18 या 19 फरवरी को हो सकती है. पहले सोमवार 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक होने की खबर आई थी, जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगनी थी. लेकिन बैठक को टाल दिया गया.

दिल्ली सीएम के नाम पर सस्पेंस

दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी जल्द पर्यवेक्षकों के नाम का एलान कर सकती है. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष समेत दूसरे नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि बीजेपी में मुख्यमंत्री के चयन के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. केंद्रीय नेतृत्व ऑब्जर्वर भेजेगा. वो नए विधायकों से बात करेंगे. इसके बाद वे हाईकमान के पास अपनी बात पहुंचाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला लिया जाएगा.

दिल्ली में बैठकों का दौर जारी

दिल्ली में मुख्यमंत्री का नाम तय करने को लेकर हाइकमान और बीजेपी प्रदेश पार्टी के नेताओं की बीते कई दिन से लगातार बैठक जारी है. 15 फरवरी को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक हुई. जिसमें संगठन के कई अन्य मुद्दों के साथ साथ दिल्ली में सरकार गठन को लेकर भी चर्चा हुई.  दिल्ली में जीत के बाद माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री के फ्रांस और अमेरिका दौरे से लौटने के बाद सरकार गठन कर लिया जाएगा. विदेश रवाना होने से पहले भी पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी.

Advertisement

कौन-कौन दिल्ली सीएम की रेस में

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम हैं. इस रेस में सबसे आगे केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा हैं. इसके अलावा सीएम पद की रेस में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, शिखा राय, मोहन सिंह बिष्ट, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद और पवन शर्मा के नाम हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 20 फरवरी को होगा. बीजेपी की योजना शपथ को भव्य बनाने की है. इसमें एनडीए शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. साथ ही शपथ में केंद्र सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे.

Advertisement

कितने मंत्री ले सकते हैं शपथ

दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा 6 मंत्री हो सकते हैं. साथ ही दो विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष का पद मिलेगा. बता दें कि राज्य में मंत्रियों की संख्या कुल विधानसभा क्षेत्रों का 15 फीसदी होता है. जबकि केंद्रशासित प्रदेशों में ये आंकड़ा 10 फीसदी का होता है. ऐसे में साफ है कि दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्र तो मुख्यमंत्री के अलावा 6 मंत्री हो सकते हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. ऐसे में ये साफ है कि 23 फरवरी से पहले सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

Advertisement

कब होगा शपथ समारोह

सूत्र बताते हैं कि 20 को मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण होगा फिर 21 फरवरी को सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. दिल्ली विधान सभा चुनावों में जीत दर्ज कर यहां बीजेपी ने 27 साल बाद वापसी की है. भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 48 सीट जीती, जबकि इन चुनावों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस का एक बार फिर खाता भी नहीं खुला.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP नेता Durgesh Pathak के घर CBI की छापेमारी, विदेशी फंडिग मामले में हुआ एक्शन