लाल किले से चोरी हुए हीरे-पन्नों से जड़े 1 करोड़ के सोने के कलश का क्या है महत्व, जानें

लाल किले से चोरी हुए कलश में हीरा, पन्ना और माणिक्य जैसे बेशकीमती स्टोन जड़े हुए हैं. ये सब तो उसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए लगाए गए थे. लेकिन कलश धर्म के लिहाज से क्या महत्व रखता है, जानें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लाल किले से चोरी हुए कलश का महत्व जानें.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के लाल किला परिसर से जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान में एक करोड़ रुपये मूल्य का सोने का कलश चोरी हो गया.
  • चोरी हुए कलश में हीरा, पन्ना और माणिक्य जैसे कीमती रत्न जड़े हुए थे, इसकी धार्मिक महत्ता बहुत अधिक है.
  • जैन धर्म में कलश स्थापना भगवान का आह्वान करने और सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए शुभ मानी जाती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान से चोरी हुआ एक करोड़ रुपये का कीमती कलश विश्व शांति के लिए स्थापित (Gold Urn Stolen) किया गया था. फिर से धर्म के कार्य में बाधा न पड़े इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस कलश का जैन धर्म में क्या धर्मिक महत्व है, कारोबारी सुधीर जैन ने खुद बताया. 

ये भी पढ़ें- क्या पहले से थी फुलप्रूफ प्लानिंग? लाल किला से 1 करोड़ के कलश चोरी के पीछे की पूरी कहानी

चोरी हुआ कलश क्यों है खास?

सुधीर जैन ने बताया कि कलश में हीरा, पन्ना और माणिक्य जैसे बेशकीमती स्टोन जड़े हुए हैं. ये सब तो उसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए लगाए गए थे. वह कलश तो धर्म के लिहाज से अहम है. उसकी कीमत और अहमियत का मूल्यांकन किया ही नहीं जा सकता.  उससे धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं.

जैन धर्म में कलश स्थापना का महत्व जानें

जैन धर्म में कलश स्थापना का खास महत्व होता है. कलश स्थापना का मकसद भगवान का आह्वान करने और पॉजिटिव और पवित्र ऊर्जा के संचार के लिए किया जाता है. इसको शुभता और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. कलश स्थापित करने से पूजा-पाठ और साधना को ज्यादा फलदायी बनाता है. 

कैसे गायब हुआ सोना का हीरा-पन्ना जड़ा कलश?

उन्होंने कहा कि वह पूरे जैन समाज को ये संदेश देना चाहते हैं कि असामाजिक तत्वों से कैसे बचा जा सकता है. इसके लिए उपाय करना जरूरी है. फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है. चोरी से जुड़े कई सबूत पुलिस के हाथ लग चुके हैं. बता दें कि कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर लालिकला पहुंचते थे. मंगलवार को कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी पहुंचे थे.स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब हो गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं. उसके आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. 

कलश की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

 चोरी हुए कलश की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये कलश सोने का है और कीमती स्टोन से जड़ा हुआ है.  कलश का वजन करीब 760 ग्राम है. इसके साथ ही इस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए हैं. पुलिस ने कलश चुराने वाले संदिग्ध शख्‍स की पहचान कर ली है और जल्द उसकी गिरफ्तारी हो सकती है. 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: लाइव शो में Gaurav Arya ने इस PAK पैनलिस्ट को खूब धोया! | Operation Sindoor