ना लंबी कतारों में लगने की चिकचिक, ना बार-बार QR टिकट लेने की टेंशन, पढ़ें दिल्ली मेट्रो की नई सुविधा क्यों है खास

मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट लेने के लिए स्मार्ट कार्ड की तरह यात्रियों को कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं करना होगा. स्मार्ट कार्ड लेते समय आपको पहले 150 रुपये की राशि जमा करानी पड़ती थी, जिसमें से 100 रुपया का इस्तेमाल यात्रा से दौरान यात्री कर पाते थे.जबकि 50 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर रखा जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्ली मेट्रो में शुरू हुई मल्टीपल जर्नी टिकट से जुड़ी हर बात जानिए
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज से मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट की शुरुआत करने जा रहा है. इस नई सुविधा के शुरू होने के बाद अब यात्री एक ही क्यूआर कोड से की यात्राएं कर पाएंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ.विकास कुमार के अनुसार इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों का समय के साथ-साथ पैसा भी बचेगा. चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर ये सुविधा किस वजह से है इतनी खास और इससे यात्रियों को कैसे होगा फायदा...

बार-बार नहीं लेना होगा क्यूआर टिकट

मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट की सुविधा शुरू होने से अब यात्रियों को बार-बार क्यूआर टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वह एक ही क्यूआर टिकट का इस्तेमाल कर कई बार यात्रा कर पाएंगे. अभी तक जो यात्री पेपर क्यूआर टिकट लेते थे या जो एप से क्यूआर टिकट निकालते थे,उनका वो क्यूआर टिकट एक बार इस्तेमाल के बाद बेकार हो जाता था. लेकिन नई सुविधा शुरू होने की वजह से ऐसा नहीं हो. इससे अब यात्रियों का अतिरिक्त समय और पैसा दोनों ही बचेगा. 

स्मार्ट कार्ड की तरह ही रिचार्ज होगा क्यूआर कोड

नई सुविधा के तहत यात्री अपने हिसाब से स्मार्ट कार्ड की तरह ही क्यूआर कोड को भी रिचार्ज करा पाएंगे. जिस तरह स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के बाद रिचार्ज की राशि खत्म होने तक यात्री उस कार्ड का इस्तेमाल कर पाते थे. वैसे ही अब कार्ड की जगह इस क्यूआर कोड को भी इस्तेमाल में लाया जाएगा. सरल भाषा में कहें तो ये क्यूआर कोड एक स्मार्ट कार्ड की तरह ही काम करेगा, लेकिन ये होगा आपके फोन पर . 

Advertisement

फोन चोरी होने पर क्यूआर कोड में जमा राशि का नहीं होगा नुकसान

स्मार्ट कार्ड को इस्तेमाल में लाते समय इस बात की आशंका हमेशा बनी रहती थी कि अगर कार्ड किसी वजह से खो गया तो उसमें मौजूद राशि से हमें हाथ धोना पड़ जाएगा. डीएमआरसी हमें वो राशि वापस नहीं देती थी. लेकिन नई सुविधा के तहत अगर आपने अपने फोन पर मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट को रिचार्ज किया है और आपको फोन खो जाता है, चोरी हो जाता या खराब हो जाता है तो उस मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट में मौजूद राशि बेकार नहीं जाएगी. आप अपने नए फोन में दिल्ली मेट्रो के एप को डाउनलोड कर अपना पुराना मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट और उसमें जो पहले राशि बची थी उसे हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

दिल्ली मेट्रो के मोमेंटम 2.0 एप पर मिलेगा ये टिकट 

दिल्ली मेट्रो ने इस नई सुविधा को लेकर जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक यात्री शुक्रवार से  इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. साथ यात्री मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट को दिल्ली मेट्रो के मोमेंटम 2.0 (दिल्ली सारथी) एप के जरिए भी खरीद सकेंगे. इसी एप में यात्री ये भी देख पाएंगे कि उन्होंने मेट्रो में किस दिन कहां से कहां तक की यात्रा की और उसके लिए उन्होंने कितना भुगतान किया है. यात्री इसी एप के जरिए क्यूआर कोड को रिचार्ज भी करा सकेंगे. 

Advertisement

नहीं कराना होगा कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट

अभी तक नया स्मार्ट कार्य खरीदने पर शुरुआत में डीएमआरसी 50 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा करवाती है.ऐसे में अगर आप 150 रुपये का स्मार्ट कार्ड खरीदते हैं तो इसपर आपको यात्रा के लिए 100 रुपये ही मिलते थे. लेकिन मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट के विकल्प के आने के बाद सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप 150 रुपये पूरी तरह से यात्रा करने के दौरान ही खर्च कर पाएंगे.नए यूजर को दिल्ली सारथी एप पर लॉगइन करना होगा. होम पेज पर मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट का विकल्प दिखेगा. उसके जरिए शुरुआत में 150 रुपये का क्यूआर कोड खरीदना होगा.    

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News