क्या बनाया जा रहा था 'फर्जी' वीजा? अमेरिकी दूतावास की शिकायत पर मामला दर्ज

इस शिकायत में कहा गया है कि पासपोर्ट एजेंट्स ने अमेरिकी वीजा आवेदनों में गलत जानकारी दी और आवेदकों के फर्जी दस्तावेज मुहैया कराए, ताकि अमेरिकी सरकार को धोखा दिया जा सके और गलत जानकारी और गलत बयानी का इस्तेमाल करके वीजा प्राप्त किया जा सके. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा को लेकर दर्ज किया केस
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने 'फर्जी' वीजा जारी किए जाने को लेकर एक मामला दर्ज किया है. ये मामला पासपोर्ट एजेंट्स के खिलाफ दर्ज किया गया है. दरअसल, कुछ दिन पहले अमेरिकी दूतावास की तरफ से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ एजेंट्स लोगों की फर्जी जानकारी देकर उन्हें वीजा दिला रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने शिकायत के आधार पर 27 फरवरी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें दूतावास के एक प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसे वीजा एजेंट मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से काम करते हैं. 

इस शिकायत में कहा गया है कि पासपोर्ट एजेंट्स ने अमेरिकी वीजा आवेदनों में गलत जानकारी दी और आवेदकों के फर्जी दस्तावेज मुहैया कराए, ताकि अमेरिकी सरकार को धोखा दिया जा सके और गलत जानकारी और गलत बयानी का इस्तेमाल करके वीजा प्राप्त किया जा सके. 

आपको बता दें कि पिछले साल मई-अगस्त में दूतावास ने एक आंतरिक जांच की थी. इस जांच के बाद उन लोगों की सूची तैयार की थी जो कई आईपी पतों से जुड़े थे, और उन पर वीजा सलाहकारों, दस्तावेज विक्रेताओं, पासपोर्ट वितरण पतों और शिक्षा सलाहकारों से जुड़े होने का संदेह था. 

अब जब पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी गई है तो इस शिकायत में 30 से ज़्यादा संदिग्धों के नाम दिए गए हैं. एजेंट और आवेदक जिन्होंने कथित तौर पर फ़र्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल करके वीज़ा हासिल करने की कोशिश की.  इसमें आवेदकों द्वारा जाली दस्तावेज़ जमा करने के कई उदाहरण साझा किए गए हैं, जिसमें आवेदकों ने दावा किया कि उन्हें अपने आवेदन में जमा किए गए दस्तावेज़ों के बारे में पता नहीं था और वे उनके एजेंटों द्वारा बनाए गए थे.

अमेरिकी दूतावास की ओर से की गई शिकायत ट्रम्प प्रशासन द्वारा अवैध तरीकों से देश में प्रवेश करने वाले अप्रवासियों पर कार्रवाई के बाद आई है.दो महीने पहले डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद से हज़ारों लोगों को निर्वासित किया गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 EXIT POLL: महागठबंधान और NDA में कड़ा मुकाबला! कौन मारेगा बाजी? | NDA | JDU | RJD
Topics mentioned in this article