'...थोड़े दिन देखते हैं हम लोग' : दिल्ली में स्कूल खोलने पर बोले CM अरविंद केजरीवाल

कई राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं तो कईयों ने स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
नई दिल्ली:

दिल्ली में स्कूल खोलने की संभावनाओं पर बोले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा है कि हम लोग कुछ दिन दूसरे राज्यों के अनुभव को देखते हैं, उसके बाद फैसला करेंगे. सीएम ने कहा, 'एक बार हम देखना चाहेंगे जैसा कि मैंने पहले भी कहा था. आदर्श परिस्थिति तो यह है कि वैक्सीनेशन के बाद ही स्कूल खोले जाएं. दूसरे राज्यों के अंदर अगर स्कूल खुल रहे हैं तो उनके अनुभव अच्छे रहे तो थोड़े दिन देखते हैं हम लोग. क्योंकि दिल्ली में जो पेरेंट्स हैं उनके अभी भी मेरे पास मैसेज यही आ रहे हैं कि वह बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.'

बता दें, कई राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं तो कईयों ने स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर क्या योजना है. इस पर सवाल के जवाब में सीएम केजरीवाल ने यह बात कही.

'हमारे पास इसका संतोषजनक उत्तर कभी नहीं होगा' : कोविड मौतों के आंकड़ों पर बोले अरविंद सुब्रमण्यम

देश की राजधानी में अभी कोरोना की स्थिति की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 58 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसद हो गई है. वहीं, 24 घंटे में कोरोना से 1 की मौत हुई है, इसके बाद अब तक कोरोना से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 25,041 पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 573 रह गई है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 167 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 12वें दिन 0.04 फीसदी रही.

Advertisement

दिल्‍ली में 24 घंटों में आए कोरोना के 58 नए मामले, एक व्‍यक्ति की मौत

- रिकवरी दर लगातार आठवें दिन 98.21 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 58 केस, कुल आंकड़ा 14,35,778
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 69 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,164
- 24 घंटे में हुए 67,817 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,31,11,262 (RTPCR टेस्ट 43,216 एंटीजन 24,601)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 322
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

वैक्सीनेट इंडिया: कोरोना का खतरा बरकरार, वायरस धीरे-धीरे हो रहा म्यूटेट

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Uddhav Thackeray दुविधा में! समर्थन या विरोध? | Shiv Sena
Topics mentioned in this article