DUSU चुनाव की वोटिंग आज, क्या टूटेगा 17 साल पुराना रिकॉर्ड? जानें- मैदान में कौन-कौन

DUSU के 4 पद के लिए कुल 21 उम्मीदवार हैं, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 9 नाम, ⁠उपाध्यक्ष पद-3 नाम, ⁠सचिव-4 नाम, ⁠संयुक्त सचिव-5 नाम शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग आज यानी 18 सितंबर 2025 को होने जा रही है. वहीं, इसके नतीजे 19 सितंबर को जारी होंगे. यूनिवर्सिटी में दो शिफ्ट में क्लासेज होती हैं, इसलिए वोटिंग के टाइम उसी हिसाब से हैं. सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे  और दोपहर 3 से शाम 7.30 बजे तक वोट डाले जा सकते हैं. पिछली बार अध्यक्ष, संयुक्त सचिव पद NSUI को मिले थे. वहीं, ⁠उपाध्यक्ष, सचिव पद ABVP को मिले थे.

NSUI के उम्मीदवारों का परिचय

जोश्लिन नंदिता चौधरी– बौद्ध अध्ययन में परास्नातक, पल गाँव, जोधपुर, राजस्थान से अध्ययनरत. 2019 से एनएसयूआई की सक्रिय सदस्य.

राहुल झांसला– बौद्ध अध्ययन में परास्नातक. पिछले दो वर्षों से छात्र मुद्दों के लिए संघर्षरत.

कबीर– विधि केन्द्र II, नगली जलिब, जनकपुरी, दिल्ली से. क्रिकेट खिलाड़ी और छात्र कार्यकर्ता कबीर खेल संरचना और समग्र छात्र विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं.

लव कुश बधाना– स्नातक (ऑनर्स), जाकिर हुसैन महाविद्यालय, आनंगपुर गाँव, फरीदाबाद, हरियाणा से. भाजपा के अवैध ध्वस्तीकरण अभियान के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रसिद्ध.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul-Tejashwi Bihar Rally: राहुल-तेजस्वी की बिहार में पहली साझा रैली | Bihar Elections 2025 | NDTV