दक्षिण-पूर्व दिल्ली में नोएडा बार्डर के पास एक पार्क में बुधवार को भीषण आग लग गई. कई लोगों ने आग के वीडियो ट्वीट किए हैं, इसमें से एक ट्विटर यूजर द्वारा हाई-राइज से लिए गए एक ऐसे ही वीडियो में आसमान में काले धुएं का गुबार उठते हुए देखा जा सकता है. एक वकील सुशांत चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, "भीषण आग लग गई हैं, इसे नोएडा में घर से देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि यह क्षेत्र ओखला बार्डर पर यमुना के पास है." उन्होंने कहा कि आग इतनी भीषण है कि इसे दिल्ली के पड़ोस में नोएडा से भी देखा जा सकता है.
अमृतम आनंद नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, पराली जलाना आग की वजह हो सकती है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, "दिल्ली में यमुना के किनारे पर भीषण आग लगी जिसे नोएडा से भी देखा जा सकता है. लगता है जैसे पराली जल रही है. सख्त कार्रवाई का आग्रह है."
ये भी पढ़ें-