Watch: मास्‍क के बिना बैंक में प्रवेश से रोका तो गुस्‍साए युवक ने सुरक्षा गार्ड की बेरहमी से की पिटाई..

बैंक के CCTV फुटेज में इस शख्‍स को बुरी तरह से सुरक्षा गार्ड पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. हमले से खुद को बचाने के प्रयास में गार्ड जमीन पर गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
घटना बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गई है
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के छतरपुर इलाके में मॉस्‍क नहीं पहनने के कारण बैंक में प्रवेश से रोके जाने पर एक शख्‍स ने सिक्‍योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया. समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से यह जानकारी दी गई. घटना ऐसे समय सामने आई है जब नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खौफ के बीच दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के चलते येलो अलर्ट लागू किया गया है. बैंक के CCTV फुटेज में इस शख्‍स को बुरी तरह से सुरक्षा गार्ड पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. हमले से खुद को बचाने के प्रयास में गार्ड जमीन पर गिर गया.

बैंक के स्‍टाफ और अन्‍य कस्‍टमर्स में जब दखल देने की कोशिश की तो इस शख्‍स ने अपने साथियों को बुला लिया और बैंक में तोड़फोड़ की. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि राष्‍ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क पहनना अनिवार्य है. ऐसे समय जब कोरोना के केसों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है, मास्‍क पहनना और कोरोना के अन्‍य प्रोटोकॉल का पालन करना और भी जरूरी है, लेकिन लोग इसका उल्‍लंघन करने से बाज नहीं आ रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भारत के इन स्वदेशी हथियारों ने कैसे हराया Pakistan को | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article