राजिंदर नगर में UPSC स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

घटना शनिवार शाम करीब 6:30 बजे की है, जब पुलिस को PCR कॉल के जरिए आत्महत्या की सूचना मिली. कॉल मिलते ही राजिंदर नगर थाने की पुलिस जब कमरे पर पहुंची तो तरुण का शव पंखे से चादर के सहारे लटका मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में UPSC की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय तरुण ठाकुर ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है
  • तरुण जम्मू के शरजन दट्टी इलाके का रहने वाला था और एक साल से दिल्ली में किराए के कमरे में रह रहा था
  • पुलिस को शनिवार शाम PCR कॉल के जरिए सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में एक UPSC की तैयारी कर रहे युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 25 साल के तरुण ठाकुर के रूप में हुई है, जो जम्मू के शरजन दट्टी इलाके का रहने वाला था. वह बीते एक साल से किराए के एक कमरे में रह रहा था.

घटना शनिवार शाम करीब 6:30 बजे की है, जब पुलिस को PCR कॉल के जरिए आत्महत्या की सूचना मिली. कॉल मिलते ही राजिंदर नगर थाने की पुलिस जब कमरे पर पहुंची तो तरुण का शव पंखे से चादर के सहारे लटका मिला.

पुलिस ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. तरुण के पिता सुबह से उसे कॉल कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने मकान मालिक तनुज को कॉल कर हालचाल पूछने को कहा. मकान मालिक जब ऊपर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला. पास के कमरे की बालकनी से झांक कर देखा तो तरुण फांसी पर लटका हुआ था.

फौरन पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला और क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें तरुण ने लिखा है कि वह खुद अपनी मर्जी से ये कदम उठा रहा है और इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है.

तरुण के पास से उसका मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. पुलिस ने उसके भाई दविंदर, जो गुरुग्राम में रहते हैं, को सूचना दे दी है. मकान की दूसरी मंजिल पर ऐसे कुल 7 कमरे हैं, जिनमें सभी UPSC की तैयारी करने वाले छात्र रहते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Air India BREAKING: Mumbai Airport पर बड़ा हादसा टला, रन-वे पर फिसला विमान, सभी यात्री सुरक्षित