दिल्ली के ज्योति नगर में मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों ही घटनाओं में वारदात को अंजाम देने का तरीका समान था जिसमें दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए, बंदूक का भय दिखाकर लोगों से उनकी नकदी लूट ली और फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में शनिवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शक्ति उर्फ ​​सोनू (36) और सचिन (24) के रूप में हुई है. अधिकारियों के मुताबिक बदमाशों ने दो राउंड गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो राउंड फायरिंग की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शक्ति के नाम पहले भी कई मामले दर्ज हैं. जबकि सचिन के खिलाफ चार मामले लंबित हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों बीते शुक्रवार तड़के ही कुछ ही देर के भीतर एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इन घटनाओं को अशोक नगर और ज्योति नगर के इलाकों में अंजाम दिया था.

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों ही घटनाओं में वारदात को अंजाम देने का तरीका समान था जिसमें दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए, बंदूक का भय दिखाकर लोगों से उनकी नकदी लूट ली और फरार हो गए. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने कहा कि स्थानीय खुफिया सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में हैं और लूट के दर्ज मामलों में इस्तेमाल किए गए तौर-तरीकों का ही प्रयोग कर रहे हैं. तड़के करीब दो बजे पुलिस की एक टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को देखा, उनकी मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं थी. पुलिस की यह टीम वजीराबाद रोड पर लोनी चौराहे के पास सर्विस स्ट्रीट पर ड्यूटी पर तैनात थी.

संजय कुमार सेन ने कहा कि पुलिस की टीम को देखकर, मोटरसाइकिल सवार ने भागने की कोशिश में तेजी से यू-टर्न लिया. मोटरसाइकिल फिसल गई और दोनों बदमाश सड़क पर गिर गए. पुलिस टीम ने उनका रास्ता अवरुद्ध कर दिया. खुद को घिरा हुआ पाकर, पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर दो गोली चलाई. इसके बाद पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शक्ति के पैर में गोली लगी है. वह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 के तहत ज्योति नगर थाने में दर्ज मामले में वांछित भी है.15 अक्टूबर को जगतपुरी थाने में तैनात उप निरीक्षक सुभाष पर उसने हमला किया था.

Watch : रोहिणी कोर्ट शूटआउट केस में 2 बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ में अहम खुलासा

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली में क्यों नहीं हो पाई Artificial Rain? | Cloud Seeding | Weather Update
Topics mentioned in this article