तलाशी के डर से तिहाड़ जेल के कैदी ने मोबाइल फोन निगला

जेल अधिकारी ने बताया, 'पांच जनवरी को तिहाड़ के जेल नंबर एक के एक कैदी ने मोबाइल फोन निगल लिया. हमारा स्‍टाफ जब तलाशी के लिए उसके पास पहुंचा तो उसने ऐसा किया.'

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

तिहाड़ जेल के एक विचाराधीन कैदी ने तलाशी के डर से सेलफोन निगल लिया. डीजी (जेल) संदीप गोयल ने शु्क्रवार को ANI को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस समय हुआ जब जेल का स्‍टाफ संदेश के आधार पर तलाशी के लिए आ रहा था. जेल अधिकारी ने बताया, 'पांच जनवरी को तिहाड़ के जेल नंबर एक के एक कैदी ने मोबाइल फोन निगल लिया. हमारा स्‍टाफ जब तलाशी के लिए उसके पास पहुंचा तो उसने ऐसा किया.' गोयल ने बताया, 'इस कैदी को DDU अस्‍पताल भेजा गया है. हालांकि उसकी हालत अब तक ठीक है लेकिन मोबाइल अभी भी उसके पेट में है.'

Featured Video Of The Day
Pune Rape BREAKING: डिलीवरी बॉय बनकर आया, जबरदस्ती गेट खुलवाया फिर वारदात को दिया अंजाम | NDTV
Topics mentioned in this article