सुरक्षागार्डों को नहीं लगी भनक, फिल्मी अंदाज में एक चोर ले उड़ा 20 करोड़ के गहने - जानें पूरा मामला

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के कालका जी इलाके में एक गहनों के शोरूम में काम करने वाले एक इलेक्ट्रिशियन ने एक ऐसी चोरी को अंजाम दिया जो शायद देश के बड़े बड़े शातिर अपराधी अंजाम न दे पाएं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
एक चोर और 20 करोड़ की चोरी
नई दिल्ली:

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के कालका जी इलाके में एक गहनों के शोरूम में काम करने वाले एक इलेक्ट्रिशियन ने एक ऐसी चोरी को अंजाम दिया जो शायद देश के बड़े बड़े शातिर अपराधी अंजाम न दे पाएं. फिल्मी स्टाइल में उसने अकेले 20 करोड़ के गहने चोरी कर लिए. पुलिस के मुताबिक चोरी का ये मामला देश की सबसे बड़ी चोरियों में हैं.

महाराष्‍ट्र: कोरोना वैक्‍सीन को लेकर दूर नहीं हो पा रहा 'डर', बर्बाद हो रही कोवैक्‍सीन की डोज..

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 10:40 बजे कालका जी के अंजली ज्वैलर्स के मैनेजर ने एसएचओ कालका जी संदीप घई को फोन कर जानकारी दी कि उनके ग्राउंड फ्लोर पर बने शोरूम के लगभग सारे गहने चोरी हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया पूरे शोरूम में रैक में केवल खाली डब्बे बचे हैं. पूरे गहने गायब हैं, जिस इमारत में शोरूम है उसकी तीसरी मंजिल पर लोहे के गेट के लॉक टूटे हैं. यहां तक शो रूम के आगे और पीछे पहरेदारी कर रहे 5 सुरक्षागार्डों को चोरी की भनक तक नहीं लगी.

पुलिस ने जब शोरूम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे तो एक संदिग्ध पीपीई किट पहनकर चोरी करता और फिर छत के रास्ते गहने लेकर जाता हुआ नजर आया. इतनी बड़ी चोरी का मामला सुलझाने के लिए 2 एडिशनल डीसीपी समेत एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई.

Advertisement

मुंबई : NCB ने कुख्यात नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार, करोड़ों की ड्रग्स-कैश और हथियार बरामद

पुलिस ने शोरूम में काम करने वाले और पहले काम कर चुके सभी कर्मचारियों की जानकारी इकट्ठा की. पता चला कि शोरूम में काम करने वाला इलेक्ट्रिशियन 25 साल का शेख नूर रहमान 10 जनवरी को 15 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर पश्चिम बंगाल में हुगली गया है. पुलिस को पहला शक उसी पर गया. जांच और लोकेशन के आधार पर एसएचओ कालका जी संदीप घई की टीम ने उसे चोरी के महज 48 घण्टे के अंदर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके करोल बाग से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 25 किलो सोने से बने 20 करोड़ के गहने बरामद हुए.

Advertisement

आरोपी शेख नूर रहमान ने बताया कि वो हुगली में एक गरीब परिवार से है. उसने सेकंड ईयर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद 2 साल पहले उसने अंजली ज्वेलर्स में इलेक्ट्रिशियन के तौर पर नौकरी शुरू की. कालका जी के शोरूम में वो पिछले एक साल से नौकरी कर रहा था. उसे शोरूम के साथी काफी परेशान करते थे जो उसका काम था वो कराने की बजाय उससे चाय मंगाना या इस तरह के दूसरे काम करवाते थे, इसीलिए परेशान होकर उसने सबक सिखाने के लिए शोरूम में चोरी करने की योजना बनाई.

Advertisement

सबसे पहले उसने 10 जनवरी को 15 दिन की छुट्टी ली लेकिन छुट्टी लेने के पहले उसने चोरी करने के लिए शोरूम तक पहुंचने के लिए रेकी की, उसे पता चला कि जिस इमारत में शोरूम है उसके पास ही एक इमारत है उसका टॉप फ्लोर बंद रहता है. उस इमारत की छत से शोरूम की इमारत की छत पर पहुंचा जा सकता है. इसके बाद उसने यूट्यूब से ताले तोड़ने और चोरी करने के उपकरण जैसे प्रेशर कटर, गैस कटर, स्क्रू ड्राइवर, टॉर्च वगैरह देखे और उनकी एक लिस्ट बनाई.

Advertisement

CMAT 2021: NTA ने आगे बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, 30 जनवरी तक भर सकते हैं फॉर्म

फिर 40-50 हज़ार रुपये में ये पूरा सामान बाजार से खरीदा, हालांकि छुट्टी लेने के बाद वो हुगली गया लेकिन तुरंत वापस लौट आया. फिर योजना के अनुसार वो पीपीई किट पहनकर मंगलवार रात करीब 9:30 बजे शोरूम के पास ही एक दूसरी इमारत की छत से होते हुए शोरूम की तीसरी मंजिल पर पहुंचा और ताला तोड़कर ग्राउंड फ़्लोर में बने शोरूम में दाखिल हुआ.

बड़े आराम से एक-एक रैक में लगे गहने अपने साथ लाये बैगों में भरे वो करीब 6 घंटे बाद सुबह तड़के 3:30 बजे पीपीई किट पहने ही जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते से बाहर निकला और फिर एक ऑटो कर रफूचक्कर हो गया. शेख नूर रहमान ने बताया कि उसे नहीं पता कि वो गहने कहां बेचता उसने जो किया बस शोरूम के लोगों को सबक सिखाने के लिए किया था.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article