दिल्ली में भी सोनम पार्ट-2! प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

इस हत्याकांड के बारे में किसी को पता भी नहीं चलता लेकिन 5 जून को उत्तराखंड के दुगड्डा क्षेत्र की एक खाई में मिली एक लाश ने इस हत्याकांड को सभी के सामने ला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में भी सोनम जैसा मामला

राजा रघवुंशी की हत्या मामले में पुलि की अभी जांच चल रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी सोनम और उसके साथ इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन सभी से अभी पूछताछ कर रही है. अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दिल्ली से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ गया. दिल्ली के पॉश इलाके से शुरू हुई ये कहानी उत्तराखंड के पहाड़ियों में जाकर खत्म हुई है. 

मिल रही जानकारी के अनुसार इस घटना में आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है. बताया जा रहा है कि पत्नी ने ये सब अपने पति की संपत्ति और प्रेमी के साथ रहने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. घटना दिल्ली के राजोकरी इलाके की बताई जा रही है. 

ऐसे खुला मामला

दरअसल, इस हत्याकांड के बारे में किसी को पता भी नहीं चलता लेकिन 5 जून को उत्तराखंड के दुगड्डा क्षेत्र की एक खाई में मिली एक लाश ने इस हत्याकांड को सभी के सामने ला दिया. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान रविंदर कुमार के रूप में की. जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि वह दिल्ली के राजोकरी इलाके का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ यहां आया था. जब शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो पता चला कि उसकी हत्या से पहले उसे बुरी तरह से पीटा गया है. जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को मौके से एक पर्ची मिली जिसमें उस गेस्ट हाउस का नाम लिखा था जहां रविंदर अपनी पत्नी के साथ लिखा था. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिंधु का पता लगा लिया. जब सिंधु से संपर्क किया गया और उससे उसके पति के बारे में पूछा गया तो वो गोलमोल जवाब देती रही. आखिरकार पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. 

पत्नी करती रही पति के गुम होने का ढोंग

पुलिस की जांच में पता चला है कि रविंदर की हत्या में शामिल उसकी पत्नी सिंधु कई दिनों तक रविंदर के लापता होने का ढोंग करती रही. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला दिल्ली में फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात परितोष नाम के शख्स से हुई जिससे उसे प्यार हो गया. सिंधु ने परितोष के साथ मिलकर अपने पति रविंदर को ठिकाने का लगाने का प्लान बनाया. और इसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. 

Featured Video Of The Day
INDIA Alliance Press Conference के पोस्टर गायब Rahul Gandhi तो Pappu Yadav ने उठाए सवाल
Topics mentioned in this article