सांप, सांप... दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में मचा हड़कंप, फिर DMRC ने बता दिया सच

दिल्ली मेट्रो की महिला कोच में सांप होने की सूचना पर भारी अफरातफरी मच गई. इस सूचना के बाद सफर कर रही महिलाएं और लड़कियां भयभीत होकर इधर-अधर भागने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली मेट्रो में सांप होने की सूचना पर अफरातफरी.
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ. वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो के महिला कोच का है. बताया गया कि दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में अचानक सांप होने की अफवाह फैल गई. जिससे सफर कर रही लड़कियां और महिलाएं अचानक घबरा गई. महिलाएं कोच में इधर-उधर भागने लगी. इमरजेंसी स्टॉप बटन दबाने लगी. इसी दौरान यह वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कोच के भीतर यात्री दहशत में हैं. हालांकि, वीडियो में कहीं भी सांप नजर नहीं आ रहा है. लेकिन इसके बाद भी महिला यात्रियों में सांप होने का खौफ साफ झलक रहा है. 

दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में सांप होने के बाद कैसे मची अफरातफरी, देखें वीडियो

मेट्रो कोच में सांप होने के वायरल वीडियो पर डीएमआरसी का बयान भी सामने आया है. बयान में डीएमआरसी ने कहा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सांप तो नहीं दिख रहा है, लेकिन कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि महिला कोच में सांप देखा गया है. गुरुवार शाम को कोच में सवार यात्रियों से अलर्ट मिलने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने तुरंत कार्रवाई की.

अक्षरधाम में मेट्रो को खाली करवाकर भेजा गया डिपो, मिली छिपकली

ट्रेन को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर खाली कराकर गहन निरीक्षण के लिए डिपो भेज दिया गया. संबंधित टीम द्वारा डिपो में ट्रेन की फुटेज और कोच की गहन जांच के बावजूद कोई सांप नहीं मिला. हालांकि जांच के के दौरान एक छोटी छिपकली कोच में देखी गई. शायद छिपकली को ही सांप समझकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई. 

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Rain Alert | Trump Tariff | Malegaon Blast | Parliament Monsoon Session