शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस पर आज शहीदी दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर शनिवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शहीदों के नाम एक शाम कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ उनकी पार्टी के कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद करते हुए कहा, "साथियों आज हम अपने आदर्श शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के किए उपस्थित हुए हैं. जो-जो सपने स्वतंत्रता सेनानियों के मन में थे, आज वो सपने उल्टी दिशा में जा रहे है."
केजरीवाल बोले- जेल से चिट्ठी लिखने पर मुझे शो-कॉज नोटिस दिया
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने भगत सिंह की जेल यात्रा का जिक्र अपने जेल काल का किस्सा भी सुनाया. केजरीवाल ने कहा, " जब मैं जेल गया था, तब मैंने एक चिट्टी लिखी थी एलजी साहब को. 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री झंडा फहराता है, मैंने कहा कि आतिशी को झंडा फहराने दिया जाए. लेकिन एलजी साहब तक चिट्ठी नहीं भेजी गई. मेरे ऊपर शो कॉज नोटिस जारी किया गया इस एक चिट्ठी के लिए.
केजरीवाल ने आगे कहा, "भगत सिंह जब जेल में थे, तब अंग्रेजों ने भी उन्हें चिट्ठी लिखने की इजाज़त दी थी. लेकिन तुम लोग (बीजेपी) तो उनसे भी बुरे हो."
भगत सिंह, बाबा अंबेडकर की तस्वीरें हटा दीः केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्होंने 2 दिन के अंदर सबसे पहला काम यह किया कि बाबा साहेब भीमराव की ओर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीर हटा दी. मुझे बहुत तकलीफ हुई. उनकी जगह अपने नेताओं की तस्वीर लगा दी. लेकिन इसपर भी कांग्रेस ने एक शब्द नहीं बोला. इन दोनों (भाजपा और कांग्रेस) के बीच मिलीभगत है."
ना महिलाओं के खाते में पैसे आए, ना फ्री सिलेंडर
केजरीवाल ने आगे कहा कि एक वीडियो देख रहा था, एक महिला बस में गई और पिंक टिकट मांगी तो नहीं दी. बल्कि कहा कि जिनके पास फ़ोन हैं उन्हें ऐप इंस्टॉल करनी होगी. उससे पिंक टिकट मिलेगी. प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि कोई सेवा दिल्ली में बंद नहीं होगी. 8 मार्च को 2500 रुपए अकाउंट में आएंगे, नहीं आए.होली पर फ्री सिलेंडर का वादा किया था लेकिन वो भी नहीं दिया.
आतिशि, सिसोदिया, गोपाल राय सहित कई नेता थे मौजूद
शहीदी दिवस के इस कार्यक्रम में मंच पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ आतिशी, गोपाल राय, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, इमरान हुसैन और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद दिखे. इस मौके पर आप विधायक गोपाल राय ने कहा कि शुरुआत दिल्ली से हुई हैं लेकिन अब पूरी देश में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे.
राघव चड्ढा ने भगत सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की. राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- लिख रहा हूँ अंजाम ,कल इसका आगाज़ आयेगा.. मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा.. आज शहीद दिवस पर शहीद–ए–आजम सरदार भगत सिंह को नमन करते हुए हम फिर से उन्हें भारत रत्न देने की मांग करते हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत माता के इस वीर सपूत को यथाशीघ्र भारत रत्न देकर सच्ची श्रद्धांजलि देगी. इंकलाब ज़िंदाबाद!
यह भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल का 10 दिन का विपश्यना सत्र पूरा, जानिए आगे का प्रोग्राम