675 करोड़ के प्रोजेक्ट, 50 हजार बुर्जुगों को पेंशन... PM मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली में खास होगा सेवा पखवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली में मनने वाला सेवा पखवाड़ा बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इस पखवाड़े के दौरान दिल्ली को खास सौगातें मिलेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी के जन्मदिन पर होने वाले सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों के बारे में मंत्रियों के साथ चर्चा करतीं सीएम रेखा गुप्ता.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक PM मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा.
  • 17 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह त्यागराज स्टेडियम में करीब 675 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे.
  • सेवा पखवाड़ा के दौरान 50 हजार बुजुर्गों को पेंशन एक साथ जारी की जाएगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

PM Modi Birthday Seva Pakhwada: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आई बीजेपी PM मोदी के जन्मदिन पर होने वाले सेवा पखवाड़ा को खास बनाने जा रही है. दिल्ली सरकार ने सेवा पखवाड़ा मनाने के लिए पूरे सप्ताह कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है. शनिवार को उसकी तैयारी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया जाता है. इस बार 16 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक कई कार्यक्रम किए जाएंगे.

17 को अमित शाह करेंगे 675 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

16 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी और इसी दिन 22 भाषाओं में जन्मदिन गीत को भी गाया जाएगा. जबकि 17 सितंबर को खुद गृहमंत्री अमित शाह त्यागराज स्टेडियम में करीब 675 करोड़ के विकासकार्यों का शुभारंभ करेंगे. इसमें 5 अस्पतालों के नए OPD बिल्डिंग का शुभारंभ और 101 आरोग्य मंदिर का शुभारंभ शामिल है. यही नहीं 50 हज़ार बुजुर्ग पेंशन भी एक साथ जारी की जाएगी..

75 हाईटेक ड्रोन सौंपे जाएँगे

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौक़े पर यानि 17 सितंबर को डिपेराचमेंट आफ टेक्निकल और ट्रेनिंग की ओर से बनाए गए अत्याधुनिक ड्रोन को भी सौंपा जाएगा. इनमें 15 ड्रोन दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा.

18 सितंबर को 70 डिप्लोमैट करेंगे पौधरोपण

सेवा पखवाड़ा के मौक़े पर 18 सितंबर को 70 राजदूत दिल्ली में बड़े पैमाने पर प्लांटेशन की शुरुआत करेंगे. यही नहीं इसी दिन दिल्ली का नया मास्टर प्लान को भी जारी किया जाएगा. सरकार की कोशिश है कि इस एक पखवाड़े में कई विकास कार्यों को शुरू करें और ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट का शुभारंभ करें.. यही वजह है कि इस पखवाड़े को मनाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejashwi-Tej Pratap Yadav में आर-पार! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon