गणतंत्र दिवस पर डबल जैकेट को लेकर खुफिया एजेंसियां क्यों हैं अलर्ट पर, पढ़ें क्या है इसकी वजह

गणतंत्र दिवस परेड को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. सूत्रों के अनुसार इस दौरान परेड के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गणतंत्र दिवस के मौके पर माहौल खराब करने की है तैयारी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. खासतौर पर  बात अगर दिल्ली की करें तो यहां सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार खूफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर डबल साइड जैकेट पहनकर देशविरोधी तत्व कार्यक्रम के दौरान घुस सकते  हैं. इनपुट तो ये भी मिला है कि ये लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर सकते हैं. 

नॉर्थ ईस्ट के कुछ एंडी नेशनल एलीमेंट पर है शक

खूफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार 26 जनवरी के मौके पर नॉर्थ ईस्ट से आए कुछ देशद्रोही तत्व माहोल को खराब कर सकते हैं. इनपुट मिले हैं कि मणिपुर के एक खास समुदाय के लोग इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. पुलिस और खुफिया विभाग के लोग इस थ्रेट को लेकर अभी से ही अलर्ट पर हैं. 

डबल साइडेड जैकेट का क्या है राज 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर डबल साइडेट जैकेट पहनकर परेड स्थल पर पहुंच सकते हैं. कहा जा रहा है ये लोग डबल साइडेड जैकेट इसलिए पहन कर आ सकते हैं ताकि वह अपने साथ किसी तरह से स्लोगन छिपाकर ला सके. उनका मकसद परेड के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने का भी हो सकता है. साथ ही वह इन जैकेट्स में छिपाकर ला रहे स्लोगन को भी दिखाने की फिराक में हैं. 

Advertisement

डबल साइडेड जैकेट पर रहेगी नजर 

सुरक्षा एजेंसियां अभी से ही डबल साइडेट जैकेट को लेकर अलर्ट पर हैं. कहा जा रहा है कि गणतंत्र दिवस परेड देखने आए लोगों में से खासतौर पर उन लोगों पर सुरक्षा एजेंसी की जांच की जाएगी जो उस दिन डबल साइडेड जैकेट पहनकर आने वाले हैं.इनपुट है कि ऐसे लोग दर्शकदीर्घा में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन कर सकते है. इसलिए खास तौर पर डबल साइड जैकेट मतलब ऐसे जैकेट जो दिखने में वजनी हो और जिन्हें दोनो तरफ फोल्ड कर पहना जा सकता है की विशेष चेकिंग करने का सख्त आदेश दिया गया है.एक्स्ट्रा गर्म कपड़े पहन कर आने वाले लोगो पर भी पैनी नजर रखने को दिल्ली पुलिस को कहा गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farooq Abdullah Sings Bhajan VIDEO: जब Katra पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने गाया भजन | Jammu and Kashmir
Topics mentioned in this article