दीवारें खड़ी रही, जमीन धंस गया... अब बिल्डिंग गिरने का खतरा, चांदनी चौक में आफत बनी बारिश, VIDEO

बुधवार को हुई बारिश के बाद चांदनी चौक के मालीवाड़ा इलाके में बनी साड़ी की दुकान धरती में धंस गई. देखते ही देखते दुकान में 10 फीट गड्ढा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चांदनी चौक स्थित दुकान की फर्श जमीन में धंसी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के चांदनी चौक मालीवाड़ा इलाके में हुई बारिश के दौरान एक साड़ी दुकान का फर्श अचानक जमीन में धंस गया.
  • दुकान में करीब दस फीट गहरा गड्ढा बनने से दुकान के अंदर रखे कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए.
  • दुकान के ऊपर पांच मंजिला बिल्डिंग स्थित है, जिससे बिल्डिंग गिरने का खतरा बना हुआ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश चांदनी चौक के एक दुकानदार के लिए आफत बनकर सामने आई. बारिश के कारण कारोबारी के दुकान की जमीन अचानक धंस गई. इससे उसके दुकान में रखी गई कई सामान भी क्षतिग्रस्त हो गई. बुधवार को हुई बारिश में चांदनी चौक के मालीवाड़ा इलाके में बनी साड़ी की दुकान धरती में धंस गई देखते ही देखते दुकान में 10 फीट गड्ढा हो गया.

बैरिकेडिंग लगा रोकी गई लोगों की आवाजाही

बताया जा रहा है कि तकरीबन 1:00 बजे जगन्नाथ अंकुर साड़ी सेंटर का फर्श ज़मीन में धंस गया और वहां एक लंबा चौड़ा गड्ढा भी हो गया. दिल्ली पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही दुकान के आसपास पूरी गली में बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी.

चांदनी चौक में साड़ी की दुकान का फर्श धंसा, देखें वीडियो

जिस दुकान का फर्श धंसा, उस पर 5 मंजिला बिल्डिंग

जिस दुकान का फर्श धंसा है वह ग्राउंड फ्लोर पर है. डर की बात यह है कि उसके ऊपर भी पांच मंजिला दुकानें बनी हुई है जिससे किसी भी वक्त बिल्डिंग के गिरने का डर और खतरा मंडरा रहा है.

दुकान के पुरानी बावड़ी पर बने होने की बात

बिना कैमरे के सामने आए कुछ लोगों का दावा है कि यह दुकान पुरानी बावड़ी पर बनी है. दुकान की जमीन धंसने से वहां मौजूद लोगों को चोटें आई हैं. जबकि वहां मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने इस दावे को खारिज कर दिया है और बिल्डिंग गिरने की वजह MCD द्वारा सीवर की सफाई न करना बताया है.

यह भी पढ़ें - दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ कूल-कूल, खचाखच भरी मेट्रो, सड़कों पर लंबा जाम

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: Kiran Bedi का NDTV पर चौंकाने वाला खुलासा! | Mic On Hai | Sucherita Kukreti