The Kashmir Files: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को दिल्ली में करमुक्त करने की मांग को लेकर दिल्ली के बीजेपी विधायक और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)आमने सामने हैं. फिल्म को देश की राजधानी में मनोरंजन कर मुक्त करने की मांग पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने विधानसभा में कहा, 'फिल्म को यू-ट्यूब पर अपलोड कर दीजिए. विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा, 'वे कह रहे हैं 'द कश्मीर फाइल्स' को कर मुक्त करिए. इसे यूट्यूब पर डाल दो, यह मुफ्त हो जाएगी.' उन्होंने कहा, 'आप हमसे इसे टैक्सफ्री करने को क्यों कह रहे हैं. यदि आप इच्छुक हैं तो विवेक अग्निहोत्री (फिल्म के निर्देशक) से इसे यूट्यूब पर डालने के लिए कहिए, यह फ्री हो जाएगी.'
यूपी, त्रिपुरा, गोवा, हरियाण और उत्तराखंड सहित बीजेपी शासित ज्यादा राज्यों में इस फिल्म को करमुक्त किया गया है. फिल्म आतंकवाद के चरम पर होने के समय कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन के संवेदनशील विषय पर है. केजरीवाल के इस जवाब पर कमेंट करते हुए बीजेपी नेता बीएल संतोष ने कहा कि सीएम ने इससे पहले फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' और 'सांड की आंख' को टैक्सफ्री किया था और लागों से इसे देखने की अपील की थी. संतोष ने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विवेक अग्निहोत्री से फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को यूट्यूब पर अपलोड करने को कहा है...टैक्स रियायत क्यों..? यह बात अन्य फिल्मों पर लागू नहीं होती...आप पर शर्म आती है..'
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे बॉक्सऑफिस पर जमकर रिस्पांस मित रहा है. फिल्म के प्रमुख कलाकारों में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार शामिल हैं.