दिल्ली में 'पंजाब सरकार' लिखी कार से मिला था कैश और शराब, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बताया मामले का सच

पंजाब सरकार ने उन दावों को खारिज कर दिया था कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है. इस मामले को लेकर दिल्ली में जमकर सियासत भी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को ‘पंजाब सरकार' के स्टिकर वाली एक गाड़ी पकड़ी है जिसमें नकदी, शराब और आम आदमी पार्टी (आप) के पर्चे भी मिले हैं. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. परिवहन विभाग (पंजाब सरकार) के संज्ञान में आया है कि दिल्ली में PB35AE1342 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक गाड़ी पकड़ी गई है, जिसमें अवैध शराब और कुछ बेहिसाब नकदी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया है कि गाड़ी पर पंजाब सरकार का स्टिकर लगा हुआ है.

गाड़ी की नंबर प्लेट फर्जी

आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, यह पाया गया है कि गाड़ी मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर रजिस्टर है, जो 3 साल पहले पठानकोट के आर्मी डेंटल कॉलेज में तैनात थे और महाराष्ट्र के खड़की के स्थायी निवासी हैं. इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन नंबर PB35AE1342 पर रजिस्टर्ड व्हीकल का मॉडल 2018 का फोर्ड इको स्पोर्ट है, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ी गई वास्तविक गाड़ी हुंडई क्रेटा सीरीज की है. इससे पुष्टि होती है कि वाहन की नंबर प्लेट जाली और फर्जी है.

पकड़ी गई गाड़ी पंजाब सरकार की नहीं

सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) अनिवार्य है और वीडियो में दिखाई देने वाली रजिस्ट्रेशन प्लेट एक साधारण है, जिसमें HSRP की विशेषताएं नहीं हैं, इसलिए इसे आसानी से जाली बनाया जा सकता है. हमने अपने रिकॉर्ड खंगाले और पाया कि ऐसा कोई वाहन पंजाब सरकार के स्वामित्व में नहीं है या किराए पर नहीं लिया गया है. पकड़ा गया वाहन पंजाब सरकार का बिल्कुल भी नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kannada Actress Ranya Rao Dubai Gold Smuggling के बदले कितने पैसे लेती थीं? जानकर हैरान रह जाएंगे