दिल्ली चुनाव को लेकर एक्शन में पुलिस, किया इतना कैश, ड्रग्स और सोना-चांदी जब्त

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन पर 475 मामले दर्ज हुए हैं. अवैध हथियार और कारतूस जब्त किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
26 जनवरी को लेकर भी कड़ी सुरक्षा
नई दिल्ली:

दिल्ली चुनाव अब बेहद नजदीक आ चुके हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां पूरी जोर-शोर से प्रचार कर रही है. चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली पुलिस भी एक्शन में दिखाई दे रही है. दिल्ली पुलिस ने अपनी 7 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच की गई कार्रवाई का ब्योरा साझा किया है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन पर 475 मामले दर्ज हुए हैं. अवैध हथियार और कारतूस जब्त किए गए हैं.

एक्शन में दिल्ली पुलिस

जिनमें 255 हथियार और 366 कारतूस शामिल है. साथ ही शराब की जब्ती की गई है. 40,638 लीटर की कीमत ₹1.2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. वहीं मादक पदार्थ जब्त किया गया है. 107.59 किलोग्राम (मूल्य ₹20 करोड़ से अधिक) 1,200 इंजेक्शन जब्त किए गए. इसके अलावा ₹4,20,52,225 की नगदी भी जब्त की गई है. 0.850 किलोग्राम सोना और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की गई. रोकथाम और अन्य अधिनियमों के तहत गिरफ्तार 16,688 गिरफ्तारियां हुई है.

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान

दिल्ली में 5 फरवरी के दिन चुनाव होने जा रहे हैं, वहीं चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. चुनाव आयोग ने जनवरी महीने की 7 तारीख को दिल्ली चुनाव तारीखों का ऐलान किया था. जिसके बाद से दिल्ली पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई. 26 जनवरी को लेकर भी राजधानी में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Eid की Namaz में भी दिखा Waqf Bill का विरोध, नमाजियों ने बांधी काली पट्टी | Eid 2025 | NDTV India