Read more!

दिल्ली में मोदी की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता देने और पुजारियों व ग्रंथियों के लिए 18,000 रुपये प्रति माह मानदेय की घोषणा की है. अब देखने वाली बात होगी कि बीजेपी अपनी रैली में कौन सी बड़ी घोषणाएं करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पीएम मोदी की रविवार को रोहिणी में होने वाली परिवर्तन रैली में अहम घोषणाएं की जाएंगी, जिससे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रचार को नई दिशा मिलेगी. यह रैली रविवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में आयोजित की जाएगी. अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता देने और पुजारियों व ग्रंथियों के लिए 18,000 रुपये प्रति माह मानदेय की घोषणा की है. माना जा रहा है कि इस रैली में बीजेपी भी ऐसी ही किसी योजना की घोषणा कर सकती है.

रैली में बड़ी घोषणाओं की उम्मीद

दिल्ली बीजेपी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा, “रैली में मोदी द्वारा कुछ बड़ी घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है. इनका हमारे अभियान पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा.” दिल्ली बीजेपी पहले ही दावा कर चुकी है कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है, तो ‘आप' सरकार की "मुफ्त" योजनाएं जारी रहेंगी. उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि बीजेपी दिल्लीवासियों को प्रति माह मुफ्त मिलने वाले बिजली यूनिट में इजाफा कर सकती है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किए जाने से बीजेपी के चुनाव अभियान को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

महिलाओं के लिए होगी ये बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को रोहिणी के जापानी पार्क में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां उनसे महत्वपूर्ण घोषणाएं करने की उम्मीद है. इस रैली में पीएम मोदी जो घोषणाएं करेंगे, उनसे बीजेपी के चुनावी अभियान को नई दिशा मिलेगी. फिलहाल बीजेपी यह सुनिश्चित करने के लिए जुटी हुई है कि रैली में भारी भीड़ जुटे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि रैली पहले 29 दिसंबर के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन 26 दिसंबर को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे टाल दिया गया था. बीजेपी के पदाधिकारियों ने कहा कि पीएम महिलाओं के लिए कैश ट्रांसफर योजना की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन? रेस में ये नाम शामिल