दिल्ली की छात्रा पर तेजाब फेंकने वाला कौन? जानिए कैसे 1 मिनट के वीडियो से लड़का निकला बेकसूर

दिल्ली एसिड अटैक केस में बड़ा मोड़ सामने आया है. जिस युवक को पीड़िता ने मुख्य आरोपी बताया था, पुलिस जांच में वह निर्दोष पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी की 20 वर्षीय छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है
  • पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी जितेंद्र एसिड अटैक के समय घटनास्थल पर मौजूद नहीं था
  • करोल बाग के सीसीटीवी फुटेज में जितेंद्र मोटरसाइकिल से अपने काम पर जाते हुए दिखा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की 20 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक मामले में एक के बाद एक कई मोड़ आ रहे हैं. जिस शख्स को पीड़िता ने मुख्य आरोपी बताया था, पुलिस जांच के मुताबिक वह वारदात के वक्त वहां मौजूद ही नहीं था. करोल बाग इलाके से मिले एक मिनट के सीसीटीवी फुटेज में वह युवक मोटरसाइकिल से अपने काम पर जाता हुआ दिखा है. इस वीडियो की पुष्टि के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे फिलहाल क्लीन चिट दे दी है.

बताते चलें कि यह घटना कथित तौर पर उत्तर दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में उस वक्त हुई थी जब दिल्ली विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा रोज़ाना की तरह कॉलेज जा रही थी. तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसके जानने वाले जितेंद्र ने ही अपने दो साथियों  इशान और अरमान के साथ मिलकर यह हमला किया.

पुलिस का कहना है कि करोल बाग का सीसीटीवी फुटेज जितेंद्र की उस दलील को सही साबित करता है जिसमें उसने कहा था कि वारदात के वक्त वह अपने काम के लिए करोल बाग में था. फिलहाल पुलिस अन्य दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले से जुड़े बाकी तकनीकी साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-: 21 साल की फॉरेंसिक साइंस स्टूडेंट, LPG सिलेंडर वाला पूर्व प्रेमी... फ्लैट में ब्वॉयफ्रेंड को जिंदा जला दिया

Featured Video Of The Day
Cyclone Montha News: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' मचाएगा तांडव! अलर्ट जारी | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article