दिल्ली को ये हुआ क्या है! सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग

पुरानी दिल्‍ली के तुर्कमान गेट में सरेआम एक शख्‍स की हत्‍या कर दी गई. बीच सड़क पर हुई इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के तुर्कमान गेट में सरेआम बीच सड़क पर मर्डर, तमाशबीन बने रहे लोग...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के तुर्कमान गेट में सरेआम सड़क पर एक शख्‍स की हत्‍या कर दी गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग दूसरे शख्‍स को चाकू से गोदता हुआ नजर आ रहा है. सैकड़ों लोगों की भीड़ में यह मर्डर हुआ, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि किसी ने कुछ नहीं किया. हत्‍या की इस घटना को लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे. बताया जा रहा है कि मामूली मुद्दे पर एक ढाबे के पास हुए झगड़े के बाद लगभग 17 साल के एक किशोर ने 35 साल के पुरुष को चाकू मारे. घायल पुरुष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग तुर्कमान गेट एरिया में ही रहता है. वह सिर्फ सातवीं कक्षा तक पढ़ा है. हालांकि, मारे गए शख्‍स के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि तुर्कमान गेट काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है, जहां वाहनों की आवाजाही हमेशा लगी रही है. काफी दुकाने और बड़े-बड़े शोरूम भी तुर्कमान गेट के आसपास हैं. ऐसे में यहां सरेआम मर्डर होना बेहद हैरान करने वाला है.  

Advertisement

झगड़े का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्‍स, दूसरे को पीटता हुआ नजर आ रहा है. मारपीट बीच सड़क पर हो रही है. गाडि़यां रुकी हुई है. लोग खड़े होकर देख रहे हैं, लेकिन कोई बीचबचाव के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है. इस बीच वीडियो में एक शख्‍स कह रहा है- देखना, छुड़ा के भाग जाएगा. लगभग 50 सैकंड के इस वीडियो में दिल्‍ली की सड़क पर इंसानियत शर्मसार होती नजर आ रही है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें:- दिल्ली: बुजुर्ग की हत्या कर फरार हुआ था अपराधी, पुलिस ने जाल बिछाकर 5 महीने बाद ऐसे किया अरेस्ट 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra
Topics mentioned in this article