किस काम का ये गुस्सा! स्कूटी टच होने पर दिल्ली में सरेआम युवक की चाकू से गोदकर कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार

पुलिस की जांच में पता चला है कि झगड़े के दौरान आरोपियों ने अचानक चाकू निकाला और यश पर पीछे से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.गंभीर रूप से घायल यश को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में सरेआम युवक की चाकू से गोदकर हत्या
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के गीता कॉलोनी में युवक की चाकू से हत्या का मामला सामने आया है.
  • मृतक की पहचान 21 वर्षीय यश के रूप में हुई, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.
  • हत्या का कारण यश की स्कूटी का एक लड़के से हल्का सा टच होने को बताया जा रहा है.
  • इस टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, जिसने बाद में झगड़े का रूप ले लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसकी स्कूटी गली में खड़े एक लड़के से हल्की सी टच हो गई थी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान 21 वर्षीय यश के रूप में की है. यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमान, रेहान और लकी के रूप में की गई है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यश की स्कूटी गली में खड़े लड़के से हल्की सी टकरा गई थी. इसी मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस शुरू हुई और देखते ही इसने झगड़े का रूप ले लिया.  झगड़े के दौरान आरोपियों ने अचानक चाकू निकाला और यश पर पीछे से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.गंभीर रूप से घायल यश को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की कर दी है. पुलिस ने यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों का भी बयान दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. यश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने आरोपियों के घर में लगे ताले को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात संभालते हुए लोगों को किसी तरह शांत कराया.

Featured Video Of The Day
Raipur Robbers Gang: यहां नौकरी पर रखे जाते हैं चोर, सैलरी महीने की 25000, देशभर में देते 'सेवा'
Topics mentioned in this article