दिल्ली : घर में घुसकर महिला को 40 बार चाकू से गोदा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

महिला पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हथियार बरामद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल महिला की हालत गंभीर

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक महिला को शख्स ने घर में घुसकर कम से कम 40 बार चाकू से गोदा. हमले में बुरी तरह घायल महिला फिलहाल आईसीयू में है. महिला पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हथियार बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात 11.30 बजे हुई जब 36 वर्षीय रविंद्र सिंह उर्फ ​​गोल्डी पीड़िता के घर में घुसा और उस पर चाकू से कई वार किए.

पुलिस ने इस मामले में क्या बताया

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका ऑपरेशन किया गया और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पीड़िता दो साल पहले अपने पति और बच्चों के साथ इस मोहल्ले में रहने आई थी, सिंह और पीड़िता के बीच कभी-कभी बातचीत होती थी.

आरोपी ने 40 बार चाकू से किया हमला

अधिकारी ने कहा, 'जब वह सिंह की बातों से असहज महसूस करने लगी, तो उसने उससे दूरी बना ली, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत नहीं की. इससे सिंह नाराज हो गया और उसने उसके घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया. आरोपी जब घर में घुस गया और तब महिला नीचे भागने की कोशिश करने लगी, तब भी वह महिला पर चाकू से वार करता रहा.

Advertisement

महिला के परिवार को दी धमकी 

महिला की गर्दन, पीठ, पसलियों, पेट और हाथों में चोटें आईं और उसका ऑपरेशन किया गया. उसके पति ने कहा कि सिंह ने दो महीने पहले उसके परिवार को तलवार दिखाकर धमकाया था. पीड़िता के बयान और एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: कांग्रेस ने वक़्फ़ बिल को SC में चैलेंज किया, बिल पर देश भर में राजनीतिक उबाल |NDTV India
Topics mentioned in this article