युवक ने पत्‍नी की हत्‍या कर शव झाड़ियों में फेंका, दिल्‍ली के कालिंदी कुंज थाने में पहुंचकर कबूला जुर्म..

फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड की ओर से बताया गया उनको दिल्ली कालिंदी कुंज थाने से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी निजामुद्दीन निवासी जेतपुर  दिल्ली ने अपनी पत्नी राविया की कल शाम 26 अगस्त को चाकू से हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लडकी के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

एक युवक ने फरीदाबाद स्थित MVN पाली रोड पर अपनी पत्‍नी की हत्‍या करके शव को झाड़ियों में फेंक दिया. आरोप में बाद में खुद दिल्ली कालिंदी कुंज थाने में जाकर सूचना दी, 'मैंने अपनी पत्नी की पाली रोड पर हत्या कर दी है.' सूचना मिलते ही हरकत में आए कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन ने अनखीर चौकी को वारदात के बारे में टेलीफोन से सूचित किया. पुलिस बताई गई जगह पर पहुंची तो डेड बॉडी मिली. कानूनी प्रक्रिया उपरांत मौके पर मिली डेड बॉडी   को पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भेजा गया. लडकी के पिता की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज  किया गया है. दिल्ली पुलिस के कब्जे में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी

फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड की ओर से बताया गया कि उनको दिल्ली कालिंदी कुंज थाने से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी निजामुद्दीन निवासी जेतपुर  दिल्ली ने अपनी पत्नी राविया की कल शाम 26 अगस्त को चाकू से हत्या कर दी थी. राविया सिविल डिफेंस में नौकरी करती थी. सूचना पर थाना पुलिस पाली रोड पर पहूंची वहां पर लडकी की लाश को ढूंढा गया तो लडकी की नाश रोड से 10-15 फीट साइड में बरामद हुई.लाश के गले पर काटने के निशान थे. उन्होने बताया कि सूचना मिलते ही लडकी के परिजन थाना सूरजकुंड में आए.

लडकी के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज  किया गया है. पिता ने बताया कि आरोपी निजामुद्दीन ने उसकी लड़की की नौकरी लगवाने में मदद की थी.आरोपी ने उसकी लड़की से शादी कर रखी है या नहीं, इस बारे में उनको मालूम नहीं है. वैसे आरोपी उसके घर आता-जाता था.आरोपी ने कालिंदी कुंज थाने में बताया कि उसने राविया से जून में कोर्ट मैरिज की थी जिसका उसके पास कोई प्रमाण नही है. वह कल रात को अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर पाली रोड पर लाया था और चाकू से हमला कर उसकी वहां हत्या कर दी थी और दिल्ली जाकर पुलिस को इस बारे में सूचना दी. पुलिस प्रवक्‍ता ने बताया कि आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर हत्या की वारदात के बारे में पूछताछ की जाएगी
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Syria War: News Anchor के पीछे गिरा बम! देखिए सीरिया पर इज़रायली हमले का LIVE Video
Topics mentioned in this article