डेट कर लें नोट... दिल्‍ली में 3 से 5 और 8 फरवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें

दिल्‍ली में 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को काउंटिंग इसके मद्देनजर राजधानी में तीन से पांच फरवरी और आठ फरवरी को 'शुष्क दिवस' ​​घोषित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तीन से पांच फरवरी और आठ फरवरी को दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी
नई दिल्‍ली:

दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को तीन से पांच फरवरी तक मतदान के दिन और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन बंद रखने का आदेश दिया है. दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा हाल में जारी एक अधिसूचना में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत 'शुष्क दिवस' ​​घोषित किया गया है. 

आबकारी आयुक्त द्वारा अधिसूचना में कहा गया, 'यह आदेश दिया जाता है कि तीन फरवरी को शाम छह बजे से पांच फरवरी को शाम छह बजे तक (मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान) तथा मतगणना के दिन आठ फरवरी को शुष्क दिवस रहेगा.

दिल्‍ली में इस बार आम आदमी पार्टी के सामने सत्‍ता बचाए रखने की चुनौती है. बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी इस बार आक्रामक रूप में नजर आ रही है. कांग्रेस ने आप से कोई गठबंधन नहीं किया है, वो अकेले ही मैदान में उतरी है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP के 8 विधायक BJP में शामिल हुए | 12 लाख तक की Income Tax Free | Top 25 Headlines of The Day
Topics mentioned in this article