दिल्ली में लग्जरी कार से शराब की तस्करी, 6 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने इन तस्करों से 72 कार्टन अवैध शराब (करीब 2950 क्वार्टर बोतल और 300 फुल बोतल) बरामद की है. इन शराब की बोतलों पर 'For Sale in Haryana Only' लिखा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने शराब तस्करी के एक हाई-टेक रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें तस्कर लग्जरी कारों का इस्तेमाल कर रहे थे. उत्तरी जिला पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने इस मामले में 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर वॉक्सवैगन वेंटो और हुंडई आई20 जैसी महंगी गाड़ियों में हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई कर रहे थे.

पुलिस ने इन तस्करों से 72 कार्टन अवैध शराब (करीब 2950 क्वार्टर बोतल और 300 फुल बोतल) बरामद की है. इन शराब की बोतलों पर 'For Sale in Haryana Only' लिखा हुआ था. इसके अलावा, पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दोनों गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है.

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बाठिया के मुताबिक, पुलिस को इस रैकेट के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर, एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने बुराड़ी मेट्रो स्टेशन के पास नाला रोड पर जाल बिछाया. देर रात करीब 12:45 बजे दो गाड़ियों को रोककर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली के ट्रांस यमुना इलाके में एक ग्राहक को देने जा रहे थे. इससे पहले कि वे अपनी योजना में सफल होते, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: त्रासदी की मार झेल रहे Dharali गांव में पहुंचा Helicopter, तेज हुआ Rescue