दिल्ली: रियल लाइफ बंटी और बबली गिरफ्तार! अपराधी जोड़े के सपनों पर कृष्णा नगर पुलिस ने फेरा पानी

घटना की गंभीरता को देखते हुए कृष्णा नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस सनसनीखेज घटना को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर मुकेश राणा (SHO, कृष्णा नगर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में रियल लाइफ बंटी और बबली को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, 18 मार्च को कृष्णा नगर में मोबाइल फोन स्नैचिंग को लेकर एक पीसीआर कॉल आई थी. शिकायतकर्ता भारती कपूर ने अपनी शिकायत में बताया कि सुबह 8 बजे वह अपने ऑफिस जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार कर रही थी कि तभी एक लड़का और लड़की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. 

घटना की गंभीरता को देखते हुए कृष्णा नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस सनसनीखेज घटना को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर मुकेश राणा (SHO, कृष्णा नगर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें ASI रजनीश शर्मा, ASI कुंवरपाल, हेड कांस्टेबल सचिन, हेड कांस्टेबल दीपक, हेड कांस्टेबल सूरज और महिला कांस्टेबल अंतिम शामिल थे. इस टीम को एसीपी गांधी नगर की करीबी निगरानी में काम करने का निर्देश दिया गया.

पुलिस टीम ने 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपराधियों की पहचान करने के लिए सीक्रेट इंफॉर्मर्स की मदद ली. अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (DL7CS 7170) की डिटेल्स निकालकर मालिक की पहचान की गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक अपराधी अमन की उम्र 24 साल है जो त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. वहीं दूसरी आरोपी साक्षी की उम्र 23 साल है और वह संगम विहार की रहने वाली है. 

Advertisement

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बॉलीवुड फिल्म "बंटी और बबली" से प्रेरित होकर अपराध की दुनिया में आए और रोजाना की आमदनी बढ़ाने के लिए मोबाइल स्नैचिंग करने लगे. पुलिस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरमाद कर ली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
सीक्रेट न लगता हाथ तो बच जाता सौरभ?