हिरासत में सीने में दर्द की शिकायत के बाद AAP विधायक अमानतुल्‍ला खान की कराई गई जांच

अमानतुल्ला खान ने एसीबी की कस्टडी में सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद एसीएबी के अधिकारियों ने बाड़ा हिंदू राव में  का ईसीजी करवाया. डॉक्टरों ने ईसीजी में कुछ गड़बड़ी बताई. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कल शाम चार बजे कोर्ट में अमानतुल्लाह को पेश किया जाएगा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

वक्फ बोर्ड में नियुक्ति में कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए आप विधायक अमानतुल्ला खान को हृदय संबंधी समस्या है. ये बात डॉक्टरों ने कही. दरअसल, खान ने एसीबी की कस्टडी में सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद एसीएबी के अधिकारियों ने बाड़ा हिंदू राव में  का ईसीजी करवाया. डॉक्टरों ने ईसीजी में कुछ गड़बड़ी बताई. 

ऐसे में एसीबी के अधिकारी उन्हें एम्स लेकर गए और अमानतुल्लाह का चेक अप करवाया. गौरतलब है कि कल अमानतुल्लाह की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है. शाम चार बजे कोर्ट में अमानतुल्लाह को पेश किया जाएगा. 

बता दें कि वक्फ बोर्ड के चैयरमेन रहते हुए वक्फ की संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने, वक्फ बोर्ड में 33 लोगों को गलत तरीके से भर्ती करने और वाहन खरीद में घोटाले का आप विधायक पर आरोप है. 2020 में एसीबी ने मामला दर्ज किया था. 2018 से 2020 के बीच गड़बड़ी के आरोप हैं. इसी साल अगस्त में एसीबी ने एलजी को पत्र लिखा था कि अमानतुल्लाह को वक्फ बोर्ड चैयरमेन पद से हटाया जाए क्योंकि उनका स्वभाव बहुत आक्रामक है और वो आपराधिक किस्म के शख्स हैं. 

इस वजह से उनके खिलाफ कोई गवाह आने को तैयार नहीं है. एसीबी ने उनके खिलाफ दर्ज 23 आपराधिक मामलों का हवाला भी दिया था. एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए बुलाया था. खबर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी. 

यह भी पढ़ें -
-- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर शशि थरूर पर पार्टी नेता ने परोक्ष रूप से किया कटाक्ष
-- मंगेतर की न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने वाले बेंगलुरु के डॉक्टर को बदले में मिली मौत

 

Featured Video Of The Day
Surya Grahan 2025 | Amul GST Cut Rate | India Pakistan Asia Cup Match | Top Headlines of the day
Topics mentioned in this article