दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी जाम, वाहनों की लंबी कतार

यातायात के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “व्यस्त समय में भीड़ के कारण पंजाबी बाग, राजीव चौक और शहर के अन्य हिस्सों से भी यातायात जाम की सूचना मिली. हालांकि, मौके पर मौजूद यातायात कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करना सुनिश्चित किया.”

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्‍ली के कुछ हिस्सों में यातायात जाम रहने से वाहनों की कतार देखी गई. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंजाबी बाग से राजा गार्डन, इंद्रलोक और मुनिरका के बीच यातायात प्रभावित
  • यातायात नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया
  • यातायात कर्मियों ने वाहनों की आवाजाही को सुचारू बनाना सुनिश्चित किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में जी-20 बैठक में भाग लेने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के आने-जाने के लिए किए गए विशेष प्रबंधों के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में यातायात जाम रहा और धीमी गति से चल रहे वाहनों की कतार देखी गई. एक यात्री ने कहा कि धौला कुआं में सबसे अधिक यातायात प्रभावित रहा, जहां काफी देर तक वाहन रेंगते रहे. अधिकारियों ने बताया कि बराड़ स्क्वायर से मोती नगर, पंजाबी बाग से राजा गार्डन, राजीव चौक, इंद्रलोक और मुनिरका के बीच भी यातायात प्रभावित रहा. 

अधिकारियों के मुताबिक, इस मार्ग पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया. 

उन्होंने बताया कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जी-20 बैठक के प्रतिनिधि व्यक्तियों के लिए कई मार्ग बनाए गए हैं. 

यातायात के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “व्यस्त समय में भीड़ के कारण पंजाबी बाग, राजीव चौक और शहर के अन्य हिस्सों से भी यातायात जाम की सूचना मिली. हालांकि, मौके पर मौजूद यातायात कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने और वाहनों की आवाजाही को सुचारू बनाना सुनिश्चित किया.”

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* दिल्‍ली : पति के खुदकुशी करने के बाद बीवी ने भी जहर खाकर दी जान, तीन माह पहले ही हुई थी शादी
* यूक्रेन संघर्ष खत्‍म करने में भारत निभा सकता है अहम रोल : नई दिल्‍ली यात्रा पर आईं इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी
* कैमरे में कैद : दिल्‍ली में आग लगने के बाद भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, कोई जख्मी नहीं

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy पर Priyanka Chaturvedi ने NDTV से क्या कहा? | Shubhankar Mishr
Topics mentioned in this article