दिल्ली: फुटवियर फैक्टरी में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया जाना भी बाकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

राजधानी दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक फुटवियर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई हैं. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया जाना भी बाकी है.

इससे पहले हाल ही में दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में भीषण आग लगी थी. इस आग की घटना में लगभग 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस आग पर कई दमकल गाड़ियां ने काबू पाया था और आग बुझाने में दो तीन लगे थे. इस घटना को लेकर व्यापारियों ने दावा किया कि उन्हें 400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि, दमकल विभाग के आगे आग बुझाने के दौरान तंग गलियां और भीड़भाड़ उनके लिए बड़ी चुनौतियां रही.

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death का सच? CM के आदेश पर फिर होगा पोस्टमॉर्टम! | Zubeen Garg Second Postmortem News