फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिका-UK-कनाडा के लोगों से लाखों की ठगी

पुलिस ने छापेमारी में 36 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, 4 हार्ड ड्राइव बरामद की हैं. इनमें सैकड़ों फर्जी मेडिकल और डेथ सर्टिफिकेट मिले हैं, जो रिफंड क्लेम करने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे. पूछताछ में अक्षय शर्मा ने सालों से फर्जी कॉल सेंटर्स चलाने की बात कबूल की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने एक इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. ठग एक ट्रैवल एजेंसी की आड़ में अमेरिका, यूके और कनाडा के लोगों से फ्लाइट बुकिंग और रिफंड के नाम पर ठगी कर रहा था. पुलिस ने इस मामले 40 साल के अक्षय शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के कीर्ति नगर का रहने वाला है. वो AVS Holidays नाम की ट्रैवल कंपनी का डायरेक्टर है. वो इस फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड है.

यह गिरोह कई सालों से फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर एडवर्टाइजमेंट के जरिए विदेशियों को शिकार बना रहा था. डीसीपी IFSO अमित कौशिक के मुताबिक आरोपी गूगल और सोशल मीडिया पर अपनी फर्जी वेबसाइट्स को फ्लाइट बुकिंग सर्विस की तरह प्रमोट करते थे. जब विदेशी ग्राहक इनसे संपर्क करते थे, तो उनके कार्ड डिटेल्स और पर्सनल जानकारी ले ली जाती थी. टिकट बुक करने के बाद ये लोग खुद ग्राहक बनकर एयरलाइंस से फर्जी मेडिकल या डेथ सर्टिफिकेट लगाकर रिफंड क्लेम करते थे. कई बार रिफंड की रकम से थोड़ा पैसा वापस भेज दिया जाता था. लेकिन बाकी रकम पूरी तरह हड़प ली जाती थी. 

पुलिस ने छापेमारी में 36 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, 4 हार्ड ड्राइव बरामद की हैं. इनमें सैकड़ों फर्जी मेडिकल और डेथ सर्टिफिकेट मिले हैं, जो रिफंड क्लेम करने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे. पूछताछ में अक्षय शर्मा ने सालों से फर्जी कॉल सेंटर्स चलाने की बात कबूल की है. उसने बताया कि वो और उसके साथी विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर खुद को ट्रैवल एजेंट बताते थे और एयरलाइंस से रिफंड लेने की धोखाधड़ी करते थे.

स्पेशल सेल की टीम ने तकनीकी जांच, डिजिटल फॉरेंसिक, टेलीफोन कॉल्स और इंटरनेशनल एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन के ज़रिए इस पूरे गिरोह की कड़ियों को जोड़ा. अब पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ी एजेंसियों से संपर्क में है, ताकि इस पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके.

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला