मोदी बाबा से फाइटर प्लेन और टॉय लाना... एकनाथ शिंदे के नन्हें पोते की अनोखी मांग सुन PM मोदी भी हंस पड़े

एकनाथ शिंदे ने उद्वव ठाकरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे दस जनपथ जाने के लिए दिल्ली आए और हम बाला साहेब ठाकरे के बताए लोक कल्याण मार्ग जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एकनाथ शिंदे के पोते की मांग. (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे.
  • पीएम मोदी ने सबसे पहले एकनाथ शिंदे के पांच साल के पोते रुद्रांश के बारे में पूछा.
  • रुद्रांश ने दादा शिंदे से मोदी बाबा से उसके लिए फाइटर प्लेन और खिलौने लाने की खास मांग की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के पोते ने पीएम मोदी से कुछ खास (Eknath Shinde Grandson) मांगा है. जिसके बाद शिंदे अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंच गए. इस दौरान शिंदे के साथ उनकी पत्नी लता शिंदे, सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे और उनकी पत्नी वृशाली शिंदे मौजूद रहे. लेकिन पीएम मोदी (PM Modi)  का पहला सवाल उनके पांच साल के पोते रुद्रांश के बारे में था. पीएम मोदी के पूछने पर एकनाथ शिंदे ने बताया कि वह घर पर खेल रहा है इसलिए नहीं आ सका. हालांकि उसने पीएम मोदी से कुछ मांगा है.

शिंदे के पोते ने पीएम मोदी से मांगा फाइटर जेट

एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को बताया कि जब वह घर से निकले तो नन्हें रुद्रांश ने कहा कि दादाजी मेरे लिए मोदी बाबा से फाइटर प्लेन और टॉयज लेकर आना. उनकी ये बाक सुनते ही पीएम मोदी हंस पड़े. एकनाथ शिंदे ने बाद में पत्रकारों से कहा कि यह एक अच्छी मांग थी.फाइटर प्लेन हमारे भी लड़ने के काम आ सकते हैं. बता दें कि उनका इशारा महाराष्ट्र की राजनीति की ओर था. बता दें कि जिस दौरान शिंदे दिल्ली पहुंचे तो उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही थे. वह इंडिया गठबंधन के डिनर में शामिल होने यहां पहुंचे थे. 

परिवार संग पीएम मोदी से मिले एकनाथ शिंदे

शिंदे ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे दस जनपथ जाने के लिए दिल्ली आए और हम बाला साहेब ठाकरे के बताए लोक कल्याण मार्ग जा रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान एकनाथ शिंदे ने उनको भगवान शंकर का एक चित्र भी भेंट किया. यह ऑपरेशन महादेव की सफलता के उपलक्ष्य में भेंट किया गया था.

Advertisement

इस पर भी शिंदे से पूछा गया कि ऑपरेशन टाइगर का क्या स्टेटस है? बता दें कि कथित ऑपरेशन टाइगर शिवसेना यूबीटी में टूट को लेकर चलाने को लेकर कहा जाता है. इस पर शिंदे ने जवाब दिया कि हम ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की बात कर रहे हैं, ऑपरेशन टाइगर की नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Uttarkashi के Dharali गांव में ये तबाही क्यों आई? | Kachehri