दिल्‍ली मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्‍न मांगों को लेकर डॉक्‍टर निकालेंगे राजघाट मार्च

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी डालमिया ने बताया कि नर्सिंग होम पंजीकरण के लिए व्यावहारिक अग्नि सुरक्षा मानदंड, नर्सिंग होम के लिए हाउस टैक्स फैक्टर समायोजन, मेडिकल प्रशिक्षुओं के लिए बेहतर कार्य परिस्थितियां जैसे मुद्दे भी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डालमिया ने कहा कि कोशिश है कि इन मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित हो. (प्रतीकात्‍मक)
दिल्‍ली:

दिल्‍ली के डॉक्‍टर दिल्‍ली मेडिकल एसोसिएशन (Delhi Medical Association) के बैनर तले 29 अक्टूबर को शांतिपूर्ण मार्च करेंगे. यह मार्च मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से रविवार को सुबह 7 बजे शुरू होगा. यह मार्च राजघाट तक जाएगा. शांतिपूर्ण विरोध रैली सम्मान और खुद के लिए बनी नीतियों में सुधार को लेकर है. यह जानकारी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी डालमिया ने दी है. उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टरों के कई मुद्दे हैं, जिनमें सबसे अहम स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के साथ आए दिन होने वाली मारपीट की घटना है. 

उन्‍होंने बताया कि नर्सिंग होम पंजीकरण के लिए व्यावहारिक अग्नि सुरक्षा मानदंड, नर्सिंग होम के लिए हाउस टैक्स फैक्टर समायोजन, मेडिकल प्रशिक्षुओं के लिए बेहतर कार्य परिस्थितियां जैसे मुद्दे भी हैं. 

डालमिया ने बताया कि इस शांतिपूर्ण मार्च के जरिये डॉक्‍टरों की उचित कैडर प्रबंधन और वरिष्ठता की मान्यता, पीसीपीएनडीटी में संशोधन, टीपीए और बीमा कार्टेल द्वारा दमनकारी दरों को समाप्त करना, एलोपैथिक चिकित्सा की निंदा करने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध, स्वास्थ्य सेवाओं की डिजिटल मार्केटिंग पर प्रतिबंध जैसी मांगों पर ध्‍यान आकर्षित करेंगे. 

उन्‍होंने कहा कि इस मार्च के जरिये कोशिश है कि इन मांगों पर सरकार और निर्णय लेने वाली अथॉरिटी का ध्यान आकर्षित हो और इसमें सुधार हो पाए. 

ये भी पढ़ें :

* पश्चिमी दिल्‍ली में महिला डॉक्‍टर को चाकुओं से गोदा, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
* बार-बार आते हैं चक्‍कर, घूमता है सिर, तो हो सकते हैं वर्टिगो के लक्षण, क्‍यों होता है Vertigo और कब मिलें डॉक्‍टर से
* Cancer Diagnosis: कैंसर के इलाज से पहले मरीज का डिप्रेशन कैसे दूर करते हैं डॉक्टर? जानें डॉक्‍टर से...

Featured Video Of The Day
M3M फ़ाउंडेशन: सर्वोदय प्रोग्राम ने तावडू के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा की पहल की