दिल्ली की हवा अभी भी 'बहुत खराब', कल और ज्यादा खराब होने के आसार

रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही. SAFAR के मुताबिक, यहां समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 311 बना हुआ है. SAFAR के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में एक्यूआई बिगड़कर 321 हो जाएगा और मंगलवार को यह 'बेहद खराब' श्रेणी में रहेगा.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 और 200 'मध्यम', 201 और 300 'खराब', 301 और 400 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है. SAFAR ने खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए बाहरी शारीरिक गतिविधि और लंबे समय तक परिश्रम से बचने के लिए सलाह जारी की है.

दिल्ली के कुछ निवासियों का अब भी मानना ​​है कि हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है.

बता दें, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था. रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 305 दर्ज किया गया था. फरीदाबाद में एक्यूआई 296, गाजियाबाद में 288, गुरुग्राम में 174 और नोएडा में एक्यूआई 273 दर्ज किया गया था. 
 

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article