दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात को आंधी के साथ तेज बारिश कहर लेकर आई. देर रात हुई बारिश जहां एक ओर लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आई है तो वहीं दूसरी ओर कुछ परेशानी भी लेकर आई है. ऐसा इसलिए क्योंकि रात में हुई तेज बारिश से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया है और घरों से बाहर निकल रहे लोगों को जाम आदि समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. तो चलिए आपको यहां बताते हैं कि दिल्ली के किन इलाकों में रात में हुई तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
इन वीडियो में देखें दिल्ली का हाल
अशोका रोड
एनसीआर में कल रात आए तूफान और भारी बारिश के कारण अकबर रोड पर कई पेड़ गिर गए, जिन्हें हटाने का काम चल रहा है.
ITO
कल रात राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद आईटीओ इलाके में भीषण जलभराव देखा गया.
धौला कुआं
धौला कुआं में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
सुब्रतो पार्क
दिल्ली में भारी बारिश के बाद सुब्रतो पार्क इलाके में भीषण जलभराव की स्थिति.
नानकपुरा अंडरपास
भारी बारिश के बाद नानकपुरा अंडरपास में जलभराव.
चाणक्यपुरी
दिल्ली के चाणक्यपुरी में भी बारिश के बाद जलभराव.
द्वारका फ्लायओवर
दिल्ली के द्वारका में भी बारिश के बाद जलभराव.
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भी टर्मिनल 1 पर भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मिंटो रोड
दिल्ली की मिंटो रोड पर तो पानी इतना अधिक भर गया कि एक कार उसमें पूरी तरह से डूब ही गई.
मोती बाग
बारिश के बाद दिल्ली के मोती बाग इलाके में भी पानी भर गया.














