MCD चुनाव के लिए वोटिंग कल, क्‍या बीजेपी का 'किला' ढहा पाएगी AAP, 10 बातें

MCD Elections 2022: दिल्‍ली नगरनिगम चुनाव (MCD Elections) के लिए कल रविवार 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वैसे दिल्‍ली में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी मैदान में हैं लेकिन मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और 'आप' के बीच ही होने की संभावना है. 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

MCD Elections 2022: दिल्‍ली नगरनिगम चुनाव (MCD Elections) के लिए कल रविवार 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वैसे दिल्‍ली में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी मैदान में हैं लेकिन मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और 'आप' के बीच ही होने की संभावना है. 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

MCD Elections से जुड़ी 10 बातें
  1. एमसीडी के सभी 250 वार्ड पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 5:30  बजे समाप्त होगा. भाजपा 2007 से एमसीडी की सत्ता में है और चौथी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. 
  2. बीजेपी और ‘आप' दोनों ने 250 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस केवल 247 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
  3. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने MCD चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्र बनाए हैं .वोटर्स के गुणवत्तापूर्ण अनुभव के लिए 68 आदर्श मतदान केंद्र (Model Polling Stations)और 68 गुलाबी मतदान केंद्र (पिंक वोटिंग सेंटर्स) स्थापित किए गए हैं.
  4. MCD चुनाव के लिये होने वाले मतदान के दिन, कल यानी चार दिसंबर को मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. सुबह 6 बजे तक सभी लाइन पर 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी.  सुबह छह बजे के बाद रविवार की सामान्य समय सारिणी के अनुसार ट्रेन चलेंगी
  5. आयोग ने कहा है कि उसने "सुरक्षित और सुखद" मतदान अनुभव के लिए व्‍यापक इंतजाम किए हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को समान अवसर मिले, इन उपायों की आवश्यकता है.
  6. बीजेपी की बात करें तो यह वर्ष 2007 से एमसीडी पर काबिज है. 15 वर्ष के कार्यकाल के दौरान, इस पार्टी ने नगर निकाय को NDMC, SDMC और EDMC (2012-2022) में विभाजित होते देखा है. इस साल की शुरुआत में ही तीनों निगमों का एकीकरण किया गया है. 
  7. Advertisement
  8. एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्‍ली में निकाय चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस रविवार को मतदान के दिन किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है. चुनाव की तारीख को भी कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए पर्याप्‍त सुरक्षा इंतजाम और सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है. 
  9. MCD चुनाव की तैयारियों के लिए दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शनिवार को बंद रहे. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने यह जानकारी दी.
  10. Advertisement
  11. सियासी तौर पर बेहद अहम माने जा रहे दिल्‍ली नगर निगम चुनावों के प्रचार के अं‍तिम दौर में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकते हुए अपने कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्‍यमंत्रियों को प्रचार के लिए उतारा था. 
  12. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को बीजेपी  नेताओं ने 200 से अधिक जनसभाएं और रोड शो किए जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 400 व्यापारियों के साथ एक ‘टाउन हॉल' जैसी बैठक कीं. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान
Topics mentioned in this article