दिल्ली : दादा के साथ पार्क गए 6 साल के मासूम की एक्सिडेंट में मौत, परिजन बोले- उन पर हमला हुआ

पुलिस ने इस मामले में 304A की धारा में मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें एक्सीडेंट की शिकायत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दादा और छोटे भाई के भी सिर पर चोट आयी है और उन्हें अस्तपताल ले जाया गया.
नई दिल्ली:

दिल्ली के छावला इलाके में 6 साल के बच्चे की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, विदित नाम का यह बालक अपने दादा और अपने 3 साल छोटे भाई के साथ स्कूटी पर बैठकर पार्क गया था. लेकिन थोड़ी देर मे उसकी मौत की खबर सामने आयी. उसके दादा और छोटे भाई के भी सिर पर चोट आयी है और उन्हें अस्तपताल ले जाया गया. 

पुलिस ने इस मामले में 304A की धारा में मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें एक्सीडेंट की शिकायत मिली है. लेकिन मृतक विदित के पिता मोहित कुमार का आरोप है कि उनके बुजुर्ग पिता और दोनों मासूम बेटों पर हमला किया गया है और उनके मासूम बच्चे की हत्या की गई है.

मृतक विदित के दादा अभी अस्पताल में है और पुलिस को अभी उनके स्वस्थ होने का इंतजार है. क्योंकि उनके ठीक होने के बाद ही इस घटना की सच्चाई पता चल पाएगी कि आखिरकार 6 साल के विदित की मौत कैसे हुई.

Featured Video Of The Day
Shehbaz Sharif On India Pakistan Conflict: ईरान में गिड़गिड़ाए पाकिस्‍तान PM शहबाज शरीफ
Topics mentioned in this article