दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में दबंगों के हौसले बुलंद, महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा

सरोजिनी नगर मार्केट में दुकान लगाने को लेकर कुछ लोगों के बीच झड़प (Sarojini Nagar Market Viral Video) हो गई थी. जिसके बाद कुछ दुकानदारों ने महिलाओं को बुरी तरह पीटा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरोजिनी नगर मार्केट में महिलाओं से मारपीट का वीडियो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के फेमस सरोजिनी नगर मार्केट में महिलाओं संग मारपीट की घटना सामने आई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Sorijini Nagar Viral Video) हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग महिलाओं को डंडों से पीटते दिखाई दे रहे हैं. दिन दहाड़े महिलाओं को पीटे जाने का ये वीडियो 27 मई का है. बता दें कि ये सभी महिलाएं सरोजिनी नगर मार्केट में छोटा-मोटा सामान बेचती हैं. वहीं हमलावर भी बाजार में अपनी दुकान चलाते हैं.

मार्केट में महिलाओं संग मारपीट

घायल महिलाओं का आरोप है की 23 मई को बाजार में दुकान लगाने को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद 27 मई को सुबह 11 बजे काफी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर आए और उनको पीटने लगे. उन्होंने महिलाओं को बुरी तरह पीटा. जिसकी वजह से उनको गंभीर चोट आई है. 

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सामने आए वीडियो में महिलाओं के शरीर पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं. मारपीट का ये वीडियो डरा देने वाला है. पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta का मर्डर प्लान? चाकू लेकर आया हमलावर, तहसीन गिरफ्तार, क्या है हमले की Timeline