अटेंडेंट ही निकला बुजुर्ग दंपत्ति का हत्यारा, कोहाट एनक्लेव डबल मर्डर केस का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

बुजुर्ग दंपति की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार मामला लूटपाट के बाद हत्या का लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मंगलवार 18 मार्च को दिल्ली के कोहाट एनक्लेव से एक बुजुर्ग दंपति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था.
मृतक बुजुर्ग की पहचान मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर के रूप में की है. दोनों की उम्र करीब 70 साल थी. दोनों की लाश उनके घर में ही मिली थी. लाश देखकर अंदाजा लगाया गया कि दोनों की हत्या दो-तीन दिन पहले की गई होगी. अब इस सनसनीखेज डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. 

पुलिस ने कोहाट एनक्लेव डबल मर्डर केस में रवि नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. रवि उस बुजुर्ग दंपत्ति का अटेंडेंट था.

पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या से दो दिन पहले ही रवि ने दूसरा अटेंडेंट रखवाया था. रवि ने ही हत्या की साजिश की थी. अब पुलिस हत्या में शामिल दूसरे अटेंडेंट की तलाश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपति की हत्या गला दबाकर की गई है.

बुजुर्ग की हत्या के बाद से घर में काम करने वाला नौकर भी फरार है. पुलिस अधिकारी के अनुसार इस हत्या का खुलासा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग दंपति का का बेटा आज अपने घर वापस आया. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बेटा मां-बाप से अलग पास ही एक घर में रहता है.
 

Featured Video Of The Day
Top News: Shimla Cloudburst | Uttarkashi Landslide | Patna Flood | UP Flood | Rahul Gandhi on Trump